एशिया की सबसे बड़ी बीमा कंपनी ने अहमदाबाद में हुए Air India विमान दुर्घटना को लेकर बड़े राहत का ऐलान किया है. साथ ही LIC ने अहमदाबाद में विमान दुर्घटना के कारण एअर इंडिया की फ्लाइट AI171 के ऑन बोर्ड यात्रियों, पायलट, क्रू मेंबर्स और इस हादसे में प्रभावित लोगों पर किया है. एलआईसी ने कहा कि वह इस हादसे से प्रभावित लोगों की सहायता करने के लिए प्रतिबद्ध है और वित्तीय राहत देने के लिए क्लेम सेटलमेंट प्रॉसेस में तेजी जाएगी.
एलआईसी ने कहा कि हम क्लेम सेटलमेंट प्रॉसेस को ज्यादा से ज्यादा आसान कर रहे हैं और कोशिश करेंगे कि जल्द ही लोगों का क्लेम सेटलमेंट पूरा हो. LIC ने इस दुर्घटना पर दुख जताते हुए अपनी गहरी संवेदना प्रकट की. इस बीच आज बीएसई और NSE पर कंपनी के शेयरों पर भी असर दिखाई दिया. LIC के शेयर 0.56 फीसदी गिरकर 938 रुपये पर कारोबार कर रहे थे.
जीवन बीमा ने किया ये ऐलान
पीएम ने किया हादसे वाले स्थल का दौरा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दुर्घटनास्थल का दौरा किया. Air India के MD और CEO कैंपबेल विल्सन इस समय अहमदाबाद में AI-171 विमान दुर्घटनास्थल पर हैं. विल्सन ने कहा कि एयरलाइन का यह दायित्व है कि वह प्रभावित परिवारों को 'सटीक और समय पर जानकारी' दें.
हादसे में 265 लोगों की गई जान
गुरुवार को एअर इंडिया ने अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही अपनी फ्लाइट AI-171 से जुड़ी एक दुखद घटना की सूचना दी, जो 12 जून, 2025 को उड़ान भरने के कुछ ही समय बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई. Boeing 787-8 विमान दुर्घटना में कम से कम 265 लोगों की जान चली गई, जिसमें 241 यात्री सवार थे. विमान में सवार लोगों में 169 भारतीय नागरिक, 53 ब्रिटिश नागरिक, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक थे.
आजतक बिजनेस डेस्क