Twitter Deal: दो दिन में Elon Musk ने Tesla के बेच डाले इतने शेयर, अब नहीं बेचने का ऐलान

Tesla Stock Fall: सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को सौंपी गईं रिपोर्ट के मुताबिक एलॉन मस्क ने 26 और 27 अप्रैल को टेस्ला के करीब 44 लाख शेयर बेचे. इस कवायद को ट्विटर डील से जोड़कर देखा जा रहा है. 

Advertisement
Twitter के लिए बेचे टेस्ला के शेयर Twitter के लिए बेचे टेस्ला के शेयर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST
  • लगातार गिर रहे हैं टेस्ला कंपनी के शेयर
  • एलॉन मस्क ने दो दिन में बेचे 44 लाख शेयर

एलॉन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर (Twitter Inc) को 44 अरब डॉलर में खरीदा है. इस डील को अंतिम रूप 25 अप्रैल को दिया गया था. अब खबर आई है कि इस डील के बाद पैसे जुटाने के लिए एलॉन मस्क ने बड़े पैमाने पर Tesla के शेयर बेचे हैं. 

दरअसल, सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (SEC) को सौंपी गईं रिपोर्ट के मुताबिक एलॉन मस्क ने 26 और 27 अप्रैल को टेस्ला के करीब 44 लाख शेयर बेचे. इस कवायद को ट्विटर डील से जोड़कर देखा जा रहा है. 

Advertisement

एलॉन मस्क ने 4 अरब डॉलर के शेयर बेचे

एलॉन मस्क द्वारा बेचे गए Tesla के 44 लाख शेयरों की कीमत करीब 4 अरब डॉलर आंकी गई है. रेगुलेटर को सौंपी गई फाइलिंग्स से यह जानकारी सामने आई है. हालांकि खुद एलॉन मस्क ने ट्वीट कर बताया है कि अब आगे Tesla के शेयर बेचने की कोई योजना नहीं है.

गौरतलब है कि ट्विटर (Twitter) कंपनी बिक गई है, और इस दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) ने खरीदी है. ये डील 44 बिलियन डॉलर (करीब 3369 अरब रुपये) में हुई है. एलॉन मस्क ने ट्विटर इंक में 54.20 डॉलर प्रति शेयर के हिसाब से नकद में डील की है. डील की प्रक्रिया के बाद एलॉन मस्क के पास कंपनी की 100% हिस्सेदारी हो जाएगी और ट्विटर उनकी प्राइवेट कंपनी बन जाएगी. 

Advertisement

टेस्ला के शेयरों में दबाव

डील के बाद से ही एलॉन मस्क फंड जुटाने में लग गए हैं. इसी कड़ी में उन्होंने टेस्ला के शेयर बेचे हैं. वहीं Twitter खरीदने के ऐलान के बाद से ही टेस्ला के शेयरों में दबाव देखा जा रहा है. गुरुवार को Tesla Stock 0.45 फीसदी गिरकर 877 USD पर बंद हुआ. यही नहीं, पिछले एक महीने में टेस्ला के शेयर 13.50 फीसदी से ज्यादा गिर चुका है.

हालांकि इन सबके बीच Twitter के स्टॉक में मामूली तेजी देखी जा रही है. एक महीने में Twitter Inc के स्टॉक करीब 21 फीसदी से ज्यादा भाग चुका है. जानकार भी मान रहे हैं कि एलॉन मस्क के हाथों में आने के बाद कंपनी में बड़ी ग्रोथ की उम्मीद है. खुद Elon Musk भी कह चुके हैं कि ट्विटर में काफी पोटेंशियल है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement