रियल एस्टेट सेक्टर(Real Estate Sector) बीते करीब 6 साल से मंदी की गिरफ्त में है. नोटबंदी-GST-RERA ने इसकी मुश्किलों में लगातार इजाफा किया है, लेकिन अब इन सब सुधारों के चलते रियल एस्टेट सेक्टर पारदर्शी और भरोसेमंद बनने लगा है. इस बार के बजट(Budget 2020) में सरकार के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी 2022 तक हाउसिंग फॉर ऑल के मिशन(Housing for all mission) को कामयाब करने की. अब केवल 2 साल बचे हैं और हाउसिंग फॉर ऑल के टार्गेट में से केवल आधा ही हासिल हुआ है.