बिहार के मुजफ्फरपुर में एक नाबालिग रेप पीड़िता की इलाज में कथित लापरवाही के कारण मौत हो गई. इस पर नीतीश सरकार ने कार्रवाई करते हुए PMCH के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. अभिजीत को पद से हटा दिया है और SKMCH की डॉ. कुमारी विभा को निलंबित कर दिया है. सरकार के एक मंत्री ने कहा कि स्पष्ट तौर पर लापरवाही करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.