बिहार में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा के दो वोटर आईडी कार्ड होने का मामला गरमा गया है. नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि उपमुख्यमंत्री के पास दो अलग-अलग वोटर आईडी कार्ड हैं, जिनमें उम्र भी अलग-अलग दर्ज है. इस पर उपमुख्यमंत्री ने सफाई देते हुए कहा है कि उन्होंने स्वयं नाम कटवाने के लिए आवेदन किया था और यह प्रशासनिक त्रुटि के कारण हुआ है. अब इस पर वार-पलटवार तेज हो गया है.