'चार्टर विमान में बर्थडे मनाने वाला व्यक्ति ज्ञान देना बंद करें...', डिप्टी CM विजय कुमार सिन्हा का तेजस्वी यादव पर निशाना

विजय सिन्हा ने कहा, तेजस्वी को पहले अपने पिता लालू प्रसाद यादव की मानसिकता पर सवाल उठाना चाहिए, जिनके कार्यकाल ने बिहार को बर्बाद कर दिया और 'बिहारी' शब्द को गाली बना दिया था. उन्होंने कहा, चार्टर्ड विमान में बर्थडे मनाने वाला व्यक्ति ज्ञान और उपदेश देना बंद करें.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

विकाश कुमार दुबे

  • गोपालगंज,
  • 18 जून 2025,
  • अपडेटेड 9:20 PM IST

बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा मंगलवार को गोपालगंज दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मानसिक स्थिति पर तेजस्वी यादव की टिप्पणी पर पलटवार करते हुए विजय सिन्हा ने कहा, तेजस्वी को पहले अपने पिता लालू प्रसाद यादव की मानसिकता पर सवाल उठाना चाहिए, जिनके कार्यकाल ने बिहार को बर्बाद कर दिया और 'बिहारी' शब्द को गाली बना दिया था. उन्होंने कहा, चार्टर विमान में बर्थडे मनाने वाला व्यक्ति ज्ञान और उपदेश देना बंद करें.

Advertisement

उपमुख्यमंत्री ने कहा, 'आज वही लालू प्रसाद राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं, जिन्हें अदालत ने भ्रष्टाचारी घोषित किया है. क्या तेजस्वी यादव अब उन्हें अध्यक्ष पद से हटाएंगे? अगर किसी दल का राष्ट्रीय अध्यक्ष ही भ्रष्टाचारी हो, तो बाकी कार्यकर्ता क्या सीखेंगे?

'सरकारी तंत्र को बना दिया था पारिवारिक तंत्र'
विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि राजद ने सत्ता में रहते हुए सरकारी तंत्र को पारिवारिक तंत्र में बदल दिया था. उन्होंने कहा, लालू प्रसाद ने जिस तरह अपने परिवार को सत्ता में बैठाकर एक राजतंत्र जैसा वातावरण बनाया, वह लोकतंत्र के लिए घातक था. उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार पारदर्शिता और जनता की सेवा को प्राथमिकता देती है, जबकि राजद शासन सिर्फ परिवार केंद्रित रहा.

'बीजेपी परिवारवाद के खिलाफ, मेहनत करने वालों को मिलता है सम्मान'
तेजस्वी यादव द्वारा भाजपा पर परिवारवाद का आरोप लगाए जाने पर उपमुख्यमंत्री ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, 'भाजपा हमेशा परिवारवाद के खिलाफ रही है. अगर कोई पार्टी कार्यकर्ता मेहनत करके ऊपर आता है, तो उसे सम्मान देना हमारा कर्तव्य है. लेकिन हम उसे परिवारवाद नहीं मानते.'

Advertisement

20 जून को सिवान में पीएम मोदी की सभा
उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बताया कि 20 जून को सिवान के जसौली मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा आयोजित होने जा रही है. इसी को लेकर वे गोपालगंज पहुंचे थे. थावे मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने गांव-गांव जाकर आम लोगों को सभा में शामिल होने का आमंत्रण पत्र दिया.

उन्होंने जिला परिषद सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की और इसके बाद सर्किट हाउस में प्रेसवार्ता कर मोदी सरकार की 10 वर्षों की उपलब्धियां भी गिनाईं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement