कमरे में बेड पर जल रहे थे शव... रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात से दहला बिहार, वारदात में किसकी साजिश?

पटना के जानीपुर में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां दो मासूम बच्चों की एक ही कमरे में जली हालत में शव मिले. परिजनों का आरोप है कि यह सुनियोजित हत्या है. पुलिस ने भी मामले को हत्या मानते हुए जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद इलाके में भारी तनाव है. आक्रोशित लोगों ने प्रदर्शन किया. फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड की टीमें जांच में जुटी हैं.

Advertisement
पटना में दो बच्चों की हत्या से दहला इलाका. (Photo: ITG) पटना में दो बच्चों की हत्या से दहला इलाका. (Photo: ITG)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 11:32 AM IST

पटना के जानीपुर इलाके में एक नृशंस घटना ने पूरे शहर को हिलाकर रख दिया. यहां दो मासूम बच्चों अंजली और अंश की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इसके बाद शव को घर के कमरे में बंद कर जलाने की कोशिश की गई. यह वारदात दोपहर के वक्त की बताई जा रही है, जब दोनों बच्चे घर पर अकेले थे. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं इस वारदात को लेकर स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है.

Advertisement

यह वारदात पटना के जानीपुर के नगवां गांव की है. मृतक बच्चों के पिता ने कहा कि हम चुनाव आयोग में कार्यरत हैं. पत्नी एम्स में सिक्योरिटी गार्ड है. बच्चे स्कूल से आकर घर में सो रहे थे, तभी किसी ने घर में घुसकर दोनों बच्चों को आग के हवाले कर दिया. जब हम घर पहुंचे तो देखा कि दोनों बच्चे जल रहे हैं.

बच्चों की उम्र 10 और 12 साल बताई जा रही है. परिजनों का आरोप है कि यह कोई सामान्य हादसा नहीं, बल्कि साजिश है. बच्चों के पिता लल्लन गुप्ता ने कहा कि मेरे बच्चों की परीक्षा चल रही है. हम लोग घर पर नहीं थे. उसी दौरान मेरे बेटा-बेटी को जला दिया गया. कोई मेरे बच्चों को मारकर भाग गया. मेरी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है.

यह भी पढ़ें: पटना में एक ही कमरे में मिले दो बच्चों के जले हुए शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

Advertisement

वहीं इस वारदात को लेकर पटना के सिटी एसपी वेस्ट भानु प्रताप सिंह ने आजतक के साथ बातचीत में कहा कि यह मामला हत्या का है. यह जांच का विषय है कि हत्या के बाद दोनों को जलाया गया या फिर जलाकर मारा गया. इस घटना में कोई बेहद करीबी व्यक्ति शामिल हो सकता है. कोई बाहरी व्यक्ति घटना में शामिल होता तो आसपास किसी ने देखा होता. दोपहर के वक्त घटना हुई. फोरेंसिक और डॉग स्क्वॉड टीमों को भी जांच में लगाया गया है. परिजन अभी बात कर पाने की स्थिति में नहीं हैं. उनके द्वारा जो जानकारी दी जाएगी, उन बिंदुओं पर भी जांच होगी.

आरजेडी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना

इस हत्याकांड को लेकर आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जानीपुर की घटना नृशंस है. बिहार में अपराधी मस्त हैं और शासन पस्त है. घटना में शामिल अपराधियों को तुरंत पकड़ा जाना चाहिए. वहीं भाजपा के राज्य प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा कि जानीपुर की घटना दुखद है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. अपराधी कितने भी दबंग हों बचेंगे नहीं.

यह भी पढ़ें: बेंगलुरु में 13 वर्षीय लड़के का अपहरण कर हत्या... जला हुआ मिला शव, पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपी गिरफ्तार

Advertisement

इस घटना की खबर फैलते ही स्थानीय लोगों में गुस्सा भड़क उठा. जानीपुर एम्स मुख्य मार्ग पर लोगों ने आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की. हत्या का मकसद क्या था? क्या कोई घरेलू विवाद था या यह पूरी तरह से पूर्व-नियोजित हत्या थी- इन सवालों के जवाब आना बाकी हैं. मासूम अंजली और अंश की निर्मम हत्या ने पूरे बिहार को झकझोर दिया है. लोगों में भारी आक्रोश है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement