बिहार की राजधानी पटना में उस समय सनसनी फैल गई जब एक ही कमरे से दो बच्चों का शव बरामद किया गया. घटना पटना के जानीपुर थाना क्षेत्र के नगवा गांव की है. मृत बच्चों की पहचान गांव के ही रहने वाले एक परिवार के सदस्यों के रूप में हुई है. परिवार का आरोप है कि दोनों बच्चों की हत्या कर उन्हें जलाया गया है. इस हृदयविदारक घटना की खबर मिलते ही इलाके में मातम पसर गया.
बच्चों के शरीर पर जले होने का निशान
परिजनों का कहना है कि बच्चों के शरीर पर आग से जलाए जाने के स्पष्ट निशान हैं और यह आत्मदाह का मामला नहीं हो सकता. उनका दावा है कि किसी ने साजिश के तहत दोनों मासूमों की हत्या की और फिर साक्ष्य मिटाने के लिए उन्हें आग के हवाले कर दिया.
मामले की सूचना मिलते ही जानीपुर थाना समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने कमरे को सील कर शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है ताकि घटनास्थल की वैज्ञानिक तरीके से जांच की जा सके.
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
पुलिस ने कहा कि परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लिया जा रहा है और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है. घटनास्थल से कुछ अहम सुराग भी बरामद हुए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है.
स्थानीय ग्रामीणों ने भी घटना पर गहरी नाराजगी जताई है और मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सख्त सजा दी जाए. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और परिवार की ओर से दी गई जानकारी के आधार पर संभावित संदिग्धों की तलाश की जा रही है. बच्चों की दर्दनाक मौत ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया है. लोग स्तब्ध हैं कि इतनी निर्दयता किसी मासूम के साथ कैसे की जा सकती है.
मनोज कुमार सिंह