'भगवान राम चाहते तो खुद महल बनवा लेते', तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

मधुबनी के झंझारपुर में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि भगवान राम को मोदी जी की जरूरत नहीं है. भगवान राम चाहते तो खुद अपना महल बनवा लेते. भगवान राम का दर्जा इन लोग (बीजेपी) ने मोदी जी को ही दे दिया. मतलब वही राम है, यही दिखाया जाएगा.

Advertisement
तेजस्वी यादव ने राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है (फाइल फोटो) तेजस्वी यादव ने राम मंदिर को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • पटना,
  • 03 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर है. हर कोई इस ऐतिहासिक दिन का इंतजार कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी देशभर के लोगों से इस दिन अपने-अपने घरों में दिये जलाने का आग्रह किया है. इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने पीएम मोदी पर निशाना साधा है.

Advertisement

मधुबनी के झंझारपुर में डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि भगवान राम को मोदी जी की जरूरत नहीं है. भगवान राम चाहते तो खुद अपना महल बनवा लेते. भगवान राम का दर्जा इन लोग (बीजेपी) ने मोदी जी को ही दे दिया. मतलब वही राम है, यही दिखाया जाएगा. हजारो लाखों करोड़ रुपये अगर अयोध्या में खर्च हो रहे हैं तो उससे कितने लोगों की शिक्षा हो जाती, कितने लोगों के चिकित्सा की व्यवस्था हो जाती, कितना लोगों को आप सैलरी दे पाते, नौकरी दे पाते. 

तेजस्वी यादव ने कहा कि भगवान तो यही चाहते हैं कि सब लोग खुश रहें, सुखी रहें, संपन्न रहें. तो सुखी संपन्न खुश तो तब होंगे जब लोगों को नौकरी मिलेगी, शिक्षा की व्यवस्था होगी, चिकित्सा की व्यवस्था होगी. पर ये लोग (बीजेपी) तो बनावटी लोग हैं. मोदी जी बनावटी और मिलवाटी इंसान हैं.

Advertisement

'नीतीश कुमार को INDIA गठबंधन का संयोजक बनाया जाए'

पीटीआई के मुताबिक इससे पहले तेजस्वी यादव ने एयरपोर्ट पर नीतीश कुमार को लेकर बयान दिया था. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अनुभवी नेता हैं और यह बहुत अच्छा होगा अगर उन्हें INDIA गठबंधन का संयोजक बनाने का प्रस्ताव आए. हम बिहार में एक साथ आए जिसके बाद देश भर में भाजपा विरोधी दलों को एक साथ लाने का प्रयास किया गया, जिसकी परिणति इंडिया ब्लॉक के गठन के रूप में हुई. इसलिए, सीट-बंटवारे के बारे में चिंता करने का कोई कारण नहीं है. इसे सुलझा लिया जाएगा."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement