हेलिकॉप्टर में तेजस्वी यादव की केक पार्टी पर भड़के जीतनराम मांझी, 'उनका हनीमून भी...' 

तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी के साथ हेलिकॉप्टर में केक कटिंग का वीडियो शेयर किया है. दरअसल तेजस्वी और सहनी की 200वीं रैली आज थी, इसी को लेकर सहनी ने तेजस्वी को सरप्राइज दिया था. इस वीडियो में हुई बातचीत को लेकर दूसरे दलों के नेता तेजस्वी को निशाने पर ले रहे हैं.

Advertisement
तेजस्वी यादव पर भड़क गए जीतनराम मांझी तेजस्वी यादव पर भड़क गए जीतनराम मांझी

aajtak.in

  • पटना,
  • 23 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी के साथ हेलिकॉप्टर का एक और वीडियो शेयर करते हुए बताया कि आज लोकसभा चुनाव प्रचार की उनकी 200वीं रैली है. इसको यादगार बनाने के लिए 'सन ऑफ मल्लाह' ने केक भी कटवाया था. हालांकि इस वीडियो में दोनों नेताओं की बातचीत को लेकर जीतनराम मांझी तेजस्वी पर भड़क गए. 

बिहार के पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव तो हनीमून मनाने भी हेलिकॉप्टर से गए थे. उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव तो शादी भी किए थे तो हनीमून भी मनाने गए थे हेलिकॉप्टर में ही.... तो उनका तो यही सब है." 

Advertisement

मांझी से पहले जेडीयू नेता नीरज कुमार ने भी तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पिता लालू यादव को बिहार की जनता ने ऐसी मिर्ची लगाई कि वह सजायाफ्ता हो गए. 2019 में भी तेजस्वी यादव मिर्ची लगा रहे थे, लेकिन जनता ने उन्हें ऐसी मिर्ची लगाई कि वह शीर्षासन करने लगे. तेजस्वी यादव केक खाते रहें लेकिन वह राजनीतिक रूप से शून्य पर ही रहेंगे." 

चिराग बोले- 4 तारीख को पता चल जाएगा

वहीं चिराग पासवान ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा, "नादानी में लोग ऐसी हरकत करते हैं. दिन कितने बचे हैं. ऐसे में थोड़ा सा सब्र रखना चाहिए. 4 तारीख को परिणाम आ जाएगा. 4 तारीख को पता चल जाएगा मिर्ची किसको लगी."
 

तेजस्वी आज करेंगे 200वीं रैली, हेलीकॉप्टर में काटा केक, सहनी से पूछा- आप सबको मिर्ची क्यों लगवाते रहते हैं? देखें VIDEO

Advertisement

बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा, "हिंदी फिल्म का गाना है. दो दीवाने इस शहर में आशियाना ढूंढते हैं. दोनों आशियाना ढूंढते रह जाएंगे, लेकिन जनता कुछ नहीं देने वाली. बात समाजवाद की करते हैं और हेलीकॉप्टर में केक काटते हैं. तेजस्वी यादव का अब बोरिया बिस्तर बांध ले जेल जाने का समय नजदीक आ गया है." 

इस वीडियो में तेजस्वी यादव ने जब सहनी से पूछा कि आपको ये आइडिया कहां से आया तो उन्होंने कहा कि हम लोग कुछ नया करें तो लोगों को मिर्ची लगे. उसके बाद जब तेजस्वी ने पूछा कि आप सबको मिर्ची क्यों लगवाते हैं तो इस पर सहनी ने कहा, "ये भाईचारा जो है ना, ये लोगों को मिर्ची लगना तय है. जो हम लोगों को दोस्ती वाला, भाई चारा वाला कॉम्बिनेशन बना है, इससे बिहार ही नहीं देशभर के लोगों को मिर्ची लगना तय है." 
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement