बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मुकेश सहनी के साथ हेलिकॉप्टर का एक और वीडियो शेयर करते हुए बताया कि आज लोकसभा चुनाव प्रचार की उनकी 200वीं रैली है. इसको यादगार बनाने के लिए 'सन ऑफ मल्लाह' ने केक भी कटवाया था. हालांकि इस वीडियो में दोनों नेताओं की बातचीत को लेकर जीतनराम मांझी तेजस्वी पर भड़क गए.
बिहार के पूर्व सीएम मांझी ने कहा कि तेजस्वी यादव तो हनीमून मनाने भी हेलिकॉप्टर से गए थे. उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव तो शादी भी किए थे तो हनीमून भी मनाने गए थे हेलिकॉप्टर में ही.... तो उनका तो यही सब है."
मांझी से पहले जेडीयू नेता नीरज कुमार ने भी तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके पिता लालू यादव को बिहार की जनता ने ऐसी मिर्ची लगाई कि वह सजायाफ्ता हो गए. 2019 में भी तेजस्वी यादव मिर्ची लगा रहे थे, लेकिन जनता ने उन्हें ऐसी मिर्ची लगाई कि वह शीर्षासन करने लगे. तेजस्वी यादव केक खाते रहें लेकिन वह राजनीतिक रूप से शून्य पर ही रहेंगे."
चिराग बोले- 4 तारीख को पता चल जाएगा
वहीं चिराग पासवान ने तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा, "नादानी में लोग ऐसी हरकत करते हैं. दिन कितने बचे हैं. ऐसे में थोड़ा सा सब्र रखना चाहिए. 4 तारीख को परिणाम आ जाएगा. 4 तारीख को पता चल जाएगा मिर्ची किसको लगी."
बीजेपी नेता अजय आलोक ने कहा, "हिंदी फिल्म का गाना है. दो दीवाने इस शहर में आशियाना ढूंढते हैं. दोनों आशियाना ढूंढते रह जाएंगे, लेकिन जनता कुछ नहीं देने वाली. बात समाजवाद की करते हैं और हेलीकॉप्टर में केक काटते हैं. तेजस्वी यादव का अब बोरिया बिस्तर बांध ले जेल जाने का समय नजदीक आ गया है."
इस वीडियो में तेजस्वी यादव ने जब सहनी से पूछा कि आपको ये आइडिया कहां से आया तो उन्होंने कहा कि हम लोग कुछ नया करें तो लोगों को मिर्ची लगे. उसके बाद जब तेजस्वी ने पूछा कि आप सबको मिर्ची क्यों लगवाते हैं तो इस पर सहनी ने कहा, "ये भाईचारा जो है ना, ये लोगों को मिर्ची लगना तय है. जो हम लोगों को दोस्ती वाला, भाई चारा वाला कॉम्बिनेशन बना है, इससे बिहार ही नहीं देशभर के लोगों को मिर्ची लगना तय है."
aajtak.in