लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव इन दिनों अपने रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. शनिवार को उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट से एक पोस्ट शेयर की थी, जिसमें उन्होंने अनुष्का यादव नाम की युवती के साथ अपनी 12 साल पुरानी दोस्ती का ज़िक्र करते हुए एक तस्वीर भी साझा की थी. यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई. हालांकि, विवाद बढ़ने पर तेज प्रताप ने सफाई देते हुए कहा कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया था और यह पोस्ट उन्होंने नहीं की. रविवार को उन्हें पिता लालू प्रसाद यादव ने पार्टी से निकाल दिया. साथ ही परिवार में भी उनकी कोई भूमिका नहीं रहेगी. जाहिर है इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होना है. तेज प्रताप की वजह से पार्टी के सामने मुश्किल खड़ी हो सकती थी, इसलिए लालू यादव को ये कड़े फैसले लेने पड़े. हालांकि, ये पहली बार नहीं है जब तेज प्रताप यादव की वजह से लालू परिवार के सामने मुश्किलें आई हैं. इससे पहले भी उन्होंने कई बार अपनी हरकतों की वजह से परिवार को परेशानी में डाला है. आइए जानते हैं ऐसी ही पांच किस्से...
1. ऐश्वर्या राय से विवाद
तेज प्रताप यादव से जुड़ा सबसे बड़ा विवाद उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय के साथ हुआ था. साल 2018 में तेज प्रताप की शादी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती ऐश्वर्या राय से हुई थी. लेकिन कुछ ही महीनों बाद, नवंबर 2018 में उन्होंने तलाक की अर्जी दाखिल कर दी. फिलहाल, यह मामला कोर्ट में लंबित है. इसी बीच तेज प्रताप ने हाल ही में एक फेसबुक पोस्ट के जरिए अपने 12 साल पुराने प्यार की कहानी सार्वजनिक की. इस खुलासे के बाद कई लोगों ने सवाल उठाए कि अगर वे पहले से ही किसी रिश्ते में थे, तो फिर ऐश्वर्या से शादी कर उनकी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई?
2. नीतीश के आवास के बाहर जाकर चिल्लाना
होली के दिन तेज प्रताप यादव का एक और वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वे पटना की सड़कों पर बिना हेलमेट स्कूटी चलाते नजर आए. इस दौरान वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर पहुंचे और जोर से चिल्लाते हुए बोले, 'पलटू चाचा कहां हैं?' तेज प्रताप के इस व्यवहार को लेकर उनकी खूब आलोचना हुई. ट्रैफिक नियम तोड़ने पर उनके खिलाफ चालान भी काटा गया.
3. मंच पर सिपाही से नाचने को कहा
साल 2025 की होली पर तेज प्रताप यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें वे एक सिपाही से मजाकिया अंदाज में कहते नजर आए, 'ओ सिपाही, ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिए जाओगे.' इस वीडियो के सामने आने के बाद तेज प्रताप की जमकर आलोचना हुई. लोगों ने कहा कि सत्ता से बाहर होने के बावजूद उनमें पद का रौब और घमंड साफ दिखता है. हालांकि, उसी वीडियो में तेज प्रताप यह भी कहते सुने गए, 'बुरा न मानो होली है,' जिससे उन्होंने इसे होली की मस्ती बताने की कोशिश की.
4. जगदानंद सिंह से विवाद के बाद फजीहत
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के करीबी और पार्टी के वरिष्ठ नेता जगदानंद सिंह से तेज प्रताप यादव की तनातनी लंबे समय तक सुर्खियों में रही. साल 2021 में तेज प्रताप ने सार्वजनिक रूप से राजद के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. दोनों नेताओं के बीच टकराव इतना बढ़ गया कि मामला पार्टी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचा और आखिरकार लालू प्रसाद यादव को खुद हस्तक्षेप करना पड़ा. इस विवाद की शुरुआत तब हुई जब जगदानंद सिंह ने तेज प्रताप समर्थक आकाश यादव को छात्र राजद के प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाकर गगन यादव को यह जिम्मेदारी सौंप दी. गगन को तेजस्वी यादव का करीबी माना जाता है, जिससे तेज प्रताप नाराज़ हो गए थे. दिलचस्प बात यह है कि हाल ही में तेज प्रताप के फेसबुक पोस्ट में जिन युवती की तस्वीर वायरल हुई, वह आकाश यादव की बहन अनुष्का बताई जा रही हैं.
5. विधानसभा में भी धमकी
तेज प्रताप यादव का तेवर विधानसभा के भीतर भी कई बार चर्चा में रहा है. वह अकसर गुस्से और धमकाने वाले अंदाज में नजर आते हैं. एक बार तेजस्वी यादव के साथ किसी मुद्दे पर तीखी बहस हो रही थी, तो तेज प्रताप इतने तमतमा गए कि लगा जैसे तुरंत ही झगड़ पड़ेंगे. 2022 में विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा से दो मिनट अकेले में मिलने की बात कहकर तेज प्रताप ने 'पर्सनल बात' का हवाला दिया था, जिस पर काफी चर्चा हुई थी. इससे पहले 2018 में एक पार्टी कार्यकर्ता से बदसलूकी को लेकर भी वे विवादों में आ चुके हैं. उनका आक्रामक रवैया बार-बार सुर्खियों में आता रहा है.
aajtak.in