पटना के गंगा घाट पर आज शाम होगा सुशील मोदी का अंतिम संस्कार, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा होंगे शामिल

दिल्ली एयरपोर्ट से विशेष विमान से सुशील मोदी का पार्थिव शरीर पटना लाया जा रहा है. उनकी पत्नी, दोनों बेटे और निजी सचिव शैलेंद्र ओझा पटना पहुंचेंगे. सुशील मोदी के पार्थिव शरीर को पटना के राजेंद्र नगर में उनके निजी आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. फिर उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी कार्यालय ले जाया जाएगा और यहां से अंतिम संस्कार के लिए पटना के गंगा घाट पर ले जाया जाएगा.

Advertisement
सुशील मोदी का पटना के गंगा घाट पर अंतिम संस्कार होगा. (ANI Photo) सुशील मोदी का पटना के गंगा घाट पर अंतिम संस्कार होगा. (ANI Photo)

शशि भूषण कुमार

  • पटना ,
  • 14 मई 2024,
  • अपडेटेड 12:15 PM IST

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर आज पटना लाया जाएगा. उनका अंतिम संस्कार आज शाम पटना के गंगा घाट पर होगा. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा उनके अंतिम संस्कार में शामिल होंगे, वह शाम 4 बजे पटना पहुंचेंगे. बिहार बीजेपी के कद्दावर नेता और बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील मोदी का कल रात निधन हो गया. वह कैंसर से पीड़ित थे और दिल्ली एम्स में उनका इलाज चल रहा था.

Advertisement

दिल्ली एयरपोर्ट से विशेष विमान से सुशील मोदी का पार्थिव शरीर पटना लाया जा रहा है. उनकी पत्नी, दोनों बेटे और निजी सचिव शैलेंद्र ओझा पटना पहुंचेंगे. सुशील मोदी के पार्थिव शरीर को पटना के राजेंद्र नगर में उनके निजी आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. फिर यहां से विधानसभा और बीजेपी कार्यालय ले जाया जाएगा. अंतिम संस्कार पटना के दीघा घाट श्मशान में होगा.

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. सुशील मोदी ने 2005 से 2013 तक और फिर 2017 से 2020 के बीच बिहार के उपमुख्यमंत्री के रूप में कार्य किया. पिछले महीने, उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में बताया था कि वह कैंसर से जूझ रहे हैं, और लोकसभा चुनाव में प्रचार नहीं कर पाएंगे. उन्होंने नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार रात करीब 9.45 बजे अंतिम सांस ली.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुशील मोदी को श्रद्धांजलि देते हुए X पर एक पोस्ट में लिखा, 'पार्टी में अपने मूल्यवान सहयोगी और दशकों से मेरे मित्र रहे सुशील मोदी के असामयिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है. बिहार में भाजपा के उत्थान और उसकी सफलताओं के पीछे उनका अमूल्य योगदान रहा है. आपातकाल का पुरजोर विरोध करते हुए, उन्होंने छात्र राजनीति से अपनी एक अलग पहचान बनाई थी. वह बेहद मेहनती और मिलनसार विधायक के रूप में जाने जाते थे. राजनीति से जुड़े विषयों को लेकर उनकी समझ बहुत गहरी थी. उन्होंने एक प्रशासक के तौर पर भी काफी सराहनीय कार्य किए. जीएसटी पारित होने में उनकी सक्रिय भूमिका सदैव स्मरणीय रहेगी. शोक की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और समर्थकों के साथ हैं. ओम शांति!'

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सुशील मोदी के निधन पर शोक प्रकट करते हुए X पर लिखा, 'हमारे वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के निधन की सूचना से आहत हूं. आज बिहार ने राजनीति के एक महान पुरोधा को हमेशा के लिए खो दिया. ABVP से भाजपा तक सुशील मोदी ने संगठन व सरकार में कई महत्त्वपूर्ण पदों को सुशोभित किया. उनकी राजनीति गरीबों व पिछड़ों के हितों के लिए समर्पित रही. उनके निधन से बिहार की राजनीति में जो शून्यता उभरी है, उसे लंबे समय तक भरा नहीं जा सकता. दुःख की इस घड़ी में पूरी भाजपा उनके शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है. ईश्वर दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें. ॐ शांति शांति.'

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पूर्व डिप्टी के निधन पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक व्यक्त किया. मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, 'उपमुख्यमंत्री के रूप में उन्होंने लंबे समय तक मेरे साथ काम किया. मेरे उनके साथ व्यक्तिगत संबंध थे. मैंने आज एक सच्चा दोस्त और एक मेहनती राजनेता खो दिया है.' राजद नेता तेजस्वी यादव ने ​X पर लिखा, 'बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री, हमारे अभिभावक, संघर्षशील एवं कर्मठ नेता सुशील मोदी के असामयिक निधन की खबर सुन अत्यंत व्यथित हूं. ईश्वर दिवगंत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान तथा परिजनों व शुभचिंतकों को दुख की इस घड़ी में सम्बल प्रदान करे. ॐ शांति ॐ.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement