रोहिणी आचार्य के बाद लालू यादव की तीन और बेटियां दिल्ली के लिए रवाना, परिवार में बढ़ा विवाद!

लालू यादव परिवार में तनाव लगातार बढ़ रहा है. रोहिणी आचार्य के घर छोड़ने और आरोप लगाने के बाद अब रागिनी, चंदा और राजलक्ष्मी भी बच्चों के साथ पटना आवास छोड़कर दिल्ली चली गई हैं. रोहिणी ने तेजस्वी और उनके दो करीबी सहयोगियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. इस बीच चिराग पासवान ने परिवार के दर्द को "अपना दर्द" बताते हुए सुलह की अपील की है.

Advertisement
रोहिणी आचार्य के परिवार छोड़ने के बाद लालू परिवार में अंदरूनी कलह बढ़ी. (File Photo) रोहिणी आचार्य के परिवार छोड़ने के बाद लालू परिवार में अंदरूनी कलह बढ़ी. (File Photo)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 16 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:42 PM IST

लालू प्रसाद यादव के परिवार में अंदरूनी विवाद लगातार गहराता जा रहा है. रोहिणी आचार्य के विवादित बयान और घर छोड़ने के बाद अब परिवार की तीन और बहनें - रागिनी, चंदा और राजलक्ष्मी भी अपने बच्चों के साथ पटना से दिल्ली रवाना हो गई हैं. इससे संकेत मिल रहा है कि विवाद अब सिर्फ राजनीतिक नहीं, बल्कि पारिवारिक स्तर पर गंभीर रूप ले चुका है.

Advertisement

RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने हाल ही में परिवार से नाता तोड़ने और राजनीति छोड़ने का ऐलान किया था. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके भाई तेजस्वी यादव और उनके दो करीबी सहयोगी - संजय यादव और रमीज - ने उन्हें अपमानित किया, गंदी गालियां दीं और यहां तक कि चप्पल उठाकर मारने की कोशिश की.

यह भी पढ़ें: 'पिताजी का इशारा काफी, इन जयचंदों को जमीन में गाड़...', बहन रोहिणी के अपमान पर उबल पड़े तेज प्रताप

रोहिणी ने भावुक पोस्ट में लिखा कि उन्हें "मायके से उखाड़कर फेंक दिया गया" और उन्हें "अनाथ" कर दिया गया. उन्होंने कहा कि उनके आत्मसम्मान को ठेस पहुंचाई गई और सच बोलने की सजा दी गई. सर्जरी विशेषज्ञ और डॉक्टर रोहिणी राजनीति में सीमित रूप से सक्रिय थीं और पिछले लोकसभा चुनाव में सारण से RJD की उम्मीदवार थीं.

Advertisement

तेजस्वी के दो करीबी निशाने पर

रोहिणी के निशाने पर विशेष रूप से तेजस्वी के दो करीबी - संजय यादव (RJD सांसद) और तेजस्वी यादव के कोर टीम में शामिल रमीज नाम के शख्स रहे हैं. दोनों इस विवाद पर सार्वजनिक रूप से चुप हैं. रोहिणी का दावा है कि RJD की चुनावी हार के बावजूद इन नामों पर सवाल उठाना "परिवार में अपराध" माना जा रहा है.

चिराग पासवान का बड़ा बयान

विवाद पर चिराग पासवान भी सामने आए और उन्होंने लालू परिवार के दर्द को समझने की बात कही. उन्होंने कहा कि राजनीतिक मतभेद अलग हैं, लेकिन "लालू जी का परिवार मेरा भी परिवार है." उन्होंने कहा कि उन्होंने भी जीवन में ऐसा दौर देखा है जब परिवार के भीतर तनाव ने उन्हें तोड़कर रख दिया था.

यह भी पढ़ें: लालू के घर ऐसा क्या हुआ, जिससे तेजस्वी और रोहिणी में छिड़ गई लड़ाई... बात चप्पल-गालियों तक पहुंची, इनसाइड स्टोरी

चिराग पासवान ने कहा, "मैं समझ सकता हूं कि एक बेटी को कितना दुख होता है जब वह अपने ही घर में अपमान महसूस करती है. बेटी मायके की उतनी ही हकदार है जितना बेटा. मैं प्रार्थना करता हूं कि लालू जी का परिवार जल्द एकजुट हो जाए."

RJD की करारी चुनावी हार के बाद उठे सवालों के बीच यह पारिवारिक विवाद पार्टी के लिए एक और चुनौती बन गया है. परिवार की चार बेटियों का पटना आवास छोड़ना RJD कैंप में गंभीर संकेत माना जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement