बिहार के बगहा में एक विशालकाय दुर्लभ कछुआ मिला है, जिसका वजन करीब 20 किलो है. इसकी जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों की भारी भीड़ इस दुर्लभ कछुए को देखने के लिए उमड़ पड़ी. ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और सफल रेस्क्यू के बाद कछुए को नदी में छोड़ दिया.
मामला वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के पिपरा कुटी इलाके का है. यहां एक खेत में ग्रामीणों को करीब 20 किलो वजनी दुर्लभ कछुआ मिला. इसके बाद ग्रामीणों ने उसे पकड़कर सीमेंट की बोरी में बांध दिया और तुरंत वन विभाग को सूचना दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कछुए को सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया.
ये भी पढ़ें- मछली पकड़ने गई थी लड़की, मगरमच्छ ने जबड़े में दबा लिया हाथ, फिर लोगों ने ऐसे बचाई जान
सॉफ्ट-शेल प्रजाति का प्रतीत हो रहा है कछुआ
इसके बाद कछुए को सुरक्षित गंडक नदी में छोड़ दिया गया. वन विभाग का कहना है कि यह कछुआ शायद नदी से बहकर खेतों में पहुंच गया और वहीं फंस गया. सफल रेस्क्यू ऑपरेशन के साथ कछुए को वापस नदी में छोड़ दिया गया है. वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कछुआ सॉफ्ट-शेल प्रजाति का प्रतीत होता है. हालांकि, सटीक पहचान के लिए अभी जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- बिहार: यहां जान हथेली पर रखकर स्कूल पहुंचते हैं शिक्षक, उफनती नदी भी नहीं डिगा सकी हौसला
अभिषेक पाण्डेय