मुजफ्फरपुर: गांव में भरा बाढ़ का पानी, ग्रामीणों ने थर्मोकोल से बनाई जुगाड़ वाली नाव, वीडियो वायरल

देश के कई हिस्सों में प्री मानसून के चलते बारिश जारी है. ऐसे में पड़ोसी देश नेपाल में भी पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. जिसके चलते नेपाल के पानी छोड़ने के चलते बिहार की नदियां उफान पर हैं. ग्रामीण इलाकों में बाढ़ के हालत बन गए हैं. जिसके चलते स्थानीय लोग जुगाड़ की नाव से अपना काम चला रहे हैं.

Advertisement
बाढ़ में जुगाड़ की नाव का इस्तेमाल करते ग्रामीण बाढ़ में जुगाड़ की नाव का इस्तेमाल करते ग्रामीण

मणि भूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 7:29 PM IST

मुजफ्फरपुर में बूढ़ी गंडक नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के किनारे बसे कैचमेंट एरिया में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जानकारी के मुताबिक शहर के लकड़ीढाई, आश्रम घाट, बालूघाट में पानी का स्तर बढ़ गया है. जिसके चलते लोगों को जुगाड़ वाली नाव का सहारा लेना पड़ रहा है. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की तरफ से उन्हें मदद नहीं मिल रही है. 

Advertisement

थर्मोकोल और डब्बों से बना रहे हैं नाव

बाढ़ प्रभावित इलाकों में आने-जाने के लिए लोग बड़े पैमाने पर जुगाड़ से बनी नाव का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने थर्मोकोल के कई बक्सों को जोड़कर एक जुगाड़ वाली नाव तैयार की है. नाव को मजबूती देने के लिए उसे चारों तरफ से पॉलिथीन और प्लास्टिक की शीट से कवर किया है. साथ ही नाव पर बांस की फट्टी बांधी है. इससे नाव का बैलेंस भी बन जाता है साथ ही मजबूती हो जाती है.   

जुगाड़ के नाव का इस्तेमाल कर रहे लोगों ने बताया कि फिलहाल तो आने-जाने के लिए इसी थर्मोकोल वाली जुगाड़ नाव का सहारा ले रहे हैं. हालांकि, इससे खतरा तो बना रहता है पर उनके पास कोई और उपाए नहीं है. परिवार व बच्चों के साथ कोई हादसा न हो इसलिए हम शाम के बाद घर पर ही रहते हैं.

Advertisement

प्रशासन से भी नहीं मिल रही है मदद 
ग्रामीण प्रवीण कुमार का कहना है कि यहां 100 से ज्यादा घर हैं. सोमवार से पानी बढ़ने लगा है. हम लोगों के आने-जाने के लिए स्थानीय प्रशासन के स्तर पर किसी भी नाव का प्रबंध नहीं किया गया है. मजबूरी के कारण यही जुगाड़ वाली नाव ही सहारा है. 

ग्रमीणों को जल्द मिलेगी नाव 

वहीं, जिलापदाधिकारी सुब्रत कुमार ने बताया कि नाव के साथ इकरारनामा हो गया है. 100 से ज्यादा नाव के साथ एग्रीमेंट हो गया है. एसडीएम के यहां नाव का रजिस्ट्रेशन हो रहा है. अंचल अधिकारी नाव का वेरिफिकेशन करते हैं. एसडीआरएफ की टीम तैनात है. फिलहाल अभी स्थिती अभी कंट्रोल में है और  जरूरत पड़ेगी तो अन्य तरह से भी मदद की जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement