Bihar: बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे पवन सिंह, लेकिन जबरा फैंस के सैलाब ने रोक दिया रास्ता, गांव वालों से बिना मिले लौटे 'पावर स्टार'

भोजपुरी स्टार पवन सिंह बाढ़ पीड़ितों से मिलने भोजपुर के जवैनिया गांव पहुंचे, लेकिन रास्ते में हजारों फैंस ने उनकी गाड़ी घेर ली. भीड़ बेकाबू हो गई और प्रशासन ने सुरक्षा कारणों से उनका काफिला लौटा दिया. पवन सिंह पीड़ितों से बिना मिले ही वापस लौट गए, जबकि गांव वाले बेसब्री से उनकी राह देखते रह गए.

Advertisement
 बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे पवन सिंह.(Photo: Sonu Kumar Singh/ITG) बाढ़ पीड़ितों से मिलने पहुंचे थे पवन सिंह.(Photo: Sonu Kumar Singh/ITG)

सोनू कुमार सिंह

  • भोजपुर,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 10:52 PM IST

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार पवन सिंह सोमवार को भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड के जवैनिया गांव में गंगा कटाव और बाढ़ से प्रभावित लोगों से मिलने पहुंचे. यहां बाढ़ और नदी कटाव ने ग्रामीणों का जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है.

प्रशासनिक मदद के साथ-साथ अब यहां जनप्रतिनिधियों और सेलिब्रिटी चेहरों की आमद भी देखी जा रही है, जिससे प्रभावितों को उम्मीद की किरण नजर आ रही थी. लेकिन पवन सिंह की यह संवेदनात्मक यात्रा एक अप्रत्याशित भीड़ की भेंट चढ़ गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: मनीष कश्यप के बाद पवन सिंह... क्यों पीके की पार्टी के अलावा कोई और विकल्प नहीं दिख रहा सिंगर को?

जैसे ही उनका काफिला गौरा पुल के पास पहुंचा, हजारों की संख्या में फैंस उमड़ पड़े. बारिश, कीचड़ और सड़क पर पानी होने के बावजूद पवन सिंह के प्रशंसकों का उत्साह किसी तूफान की तरह फूटा. लोग बसों की छत, पुल की रेलिंग और सड़कों पर खड़े होकर 'पावर स्टार' की एक झलक पाने को बेताब दिखे.

भीड़ इस हद तक अनियंत्रित हो गई कि सुरक्षा व्यवस्था चरमरा गई. हालात को देखते हुए पवन सिंह ने अपनी गाड़ी से कुछ पल बाहर आकर फैंस का अभिवादन किया, लेकिन प्रशासन की सलाह पर उन्हें सुरक्षा कारणों से वहीं से लौटना पड़ा. उनके साथ मौजूद अधिकारी और पुलिसकर्मी उन्हें भीड़ से सुरक्षित निकालने में जुटे रहे.

Advertisement

उधर जवैनिया गांव में पीड़ित परिवार उनका इंतजार करते रह गए. पवन सिंह से मिलने की आस लिए लोगों की आंखों में मायूसी तैर गई. एक ओर बाढ़ का कहर झेलते लोग, दूसरी ओर स्टार के दीवानों की भीड़. यह दृश्य भोजपुर की सामाजिक भावनाओं और चुनौतियों को एक साथ सामने रखता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement