'हम चाइना के चार्जर पर भरोसा नहीं करते, पाकिस्तान ने मिसाइल पर कर लिया', मुजफ्फरपुर में बोले धीरेंद्र शास्त्री

मुजफ्फरपुर के पताही चौसिमा में बाबा बागेश्वर ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा, "पाकिस्तान पगला है. हम चाइना के चार्जर पर भरोसा नहीं करते, वो मिसाइल पर भरोसा करता है. हमारी बेटियों ने घर में घुसकर मारा, अगर बेटों से पाला पड़ा तो क्या होगा?"

Advertisement
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने फिर उठाई हिंदू राष्ट्र की मांग. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने फिर उठाई हिंदू राष्ट्र की मांग.

मणि भूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर ,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST

मध्य प्रदेश के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों बिहार में हैं. मुजफ्फरपुर के पताही चौसिमा में आयोजित 9 दिवसीय विष्णु महायज्ञ के दौरान शास्त्री ने दिव्य दरबार लगाया.

बाबा ने इस दौरान हिंदू राष्ट्र की स्थापना की मांग को दोहराते हुए कहा, "भारत हिंदू राष्ट्र होगा, तभी हिंदू सुरक्षित रहेंगे." उन्होंने हाल ही में पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर पर भी तीखा बयान दिया, जिसने सभी का ध्यान खींचा.

Advertisement

बाबा ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा, "पाकिस्तान पगला है. हम चाइना के चार्जर पर भरोसा नहीं करते, वो मिसाइल पर भरोसा करता है. हमारी बेटियों ने घर में घुसकर मारा, अगर बेटों से पाला पड़ा तो क्या होगा?"

दिव्य दरबार में बाबा ने कई भक्तों की अर्जियां सुनीं और उनकी समस्याओं का समाधान किया. उन्होंने भीड़ से सीतामढ़ी के राजकुमार, शिवम नाम के एक भक्त, दो महिलाओं और एक संत के छोटे बेटे को मंच पर बुलाया. खास बात यह रही कि बाबा ने भक्तों की समस्याएं बिना पूछे पहले ही पर्चे पर लिख दीं और फिर उन्हें मंच पर बुलाकर समाधान बताया. 

सीतामढ़ी के एक संत ने बताया कि वह और उनका बेटा पूजा-पाठ के साथ श्रद्धा से दरबार में आए थे. बेटे की जिद पर उसे साथ लाए, और आश्चर्यजनक रूप से बेटे की अर्जी स्वीकार हुई, जिसके कारण उन्हें भी बाबा से मिलने का मौका मिला. संत ने अपनी पारिवारिक परेशानियों का जिक्र किया, जिसे बाबा ने पहले ही पर्चे पर लिख लिया था. 

Advertisement

इसी तरह, छपरा से अपनी मां के साथ आई एक युवती की पर्ची भी निकाली गई. बाबा ने उसकी समस्या को बिना पूछे लिख लिया और फिर उसे मंच पर बुलाकर समाधान का आशीर्वाद दिया. दरबार में भक्तों ने सामूहिक अर्जी लगाने या दिव्य दरबार आयोजित करने का विकल्प चुना, जिसके बाद बाबा ने दिव्य दरबार लगाया.

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने संबोधन में पहलगाम हमले पर तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, "धर्म पूछकर मारा गया, धर्म विरोधियों ने. पाकिस्तान ने अपना चेहरा दिखाया. ये पुराना भारत नहीं, 2025 का भारत है, जो घर में घुसकर मारता है." 

उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा, "पाकिस्तान ने हमारी बहनों का सुहाग उजाड़ा, हमने ऑपरेशन सिंदूर चलाया. ये तो झांकी है, हल्दी-मेहंदी अभी बाकी है."

जातीय जनगणना पर भी बाबा ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा, "हमें जातीय जनगणना चाहिए, लेकिन अमीर और गरीब की गणना होनी चाहिए, ताकि पता चले कि गरीब कितने हैं. कंधों से ऊंची छाती नहीं होती और धर्म से बड़ी जाति नहीं होती." उन्होंने भक्तों से अपील की, "आप लोग साथ दो, भारत को हिंदू राष्ट्र बना देंगे."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement