Bihar: बॉयफ्रेंड और एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर दो लड़कियों में बीच सड़क पर हुई मारपीट, वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर में बीच सड़क दो लड़कियों के बीच झगड़े का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि यह झगड़ा बॉयफ्रेंड और एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर हुआ. घटना 18 दिसंबर को काज़ी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पावर हाउस और सर्किट हाउस के बीच की है. इस घटना की शिकायत किसी ने पुलिस में दर्ज नहीं कराई है.

Advertisement
दो लड़कियों के बीच हुई मारपीट दो लड़कियों के बीच हुई मारपीट

मणि भूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 19 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां दो लड़कियां आपस में एक दूसरे के सात मारपीट कर रही हैं. यह मामला जिले के काज़ी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के पावर हाउस और सर्किट हाउस के बीच का बताया जा रहा है. 

जानकारी के मुताबिक, यह घटना 18 दिसंबर की है, जब दो लड़कियां सड़क पर अपने बॉयफ्रेंड और एक्स बॉयफ्रेंड को लेकर आपस में भिड़ गईं. झगड़े के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के साथ गाली-गलौज और मारपीट की. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी ने बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल दिया.

Advertisement

दो लड़कियों के बीच हुई मारपीट 

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि दोनों लड़कियां सड़क पर जमकर एक दूसरे से मारपीट कर रही हैं. आसपास खड़े लोग तमाशा देख रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि अब तक मारपीट की शिकायत किसी ने दर्ज नहीं  कराई है. काजी मोहम्मदपुर थाना प्रभारी ने कहा कि हमने वीडियो का संज्ञान लिया है और मामले की जांच कर रहे हैं.

पुलिस मामले की जांच में जुटी

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को लेकर लोगों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. कुछ लोग इसे मनोरंजन के रूप में देख रहे हैं तो कुछ इसे अशोभनीय घटना बता रहे हैं. बताया जा रहा है कि भीड़ में मौजूद एक लड़का और एक लड़की ने दोनों लड़कियों को अलग करने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं मानी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement