Bihar: मुजफ्फरपुर में प्रेमिका ने बात करने से किया इनकार, प्रेमी ने कर दिया अश्लील वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर के बोचहां थाना क्षेत्र में प्रेमिका से बात नहीं करने पर प्रेमी ने उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लड़की की मां ने 2 युवक और 2 महिला के खिलाफ थाने में केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी लड़की की शादी न होने देने की धमकी भी दे रहे हैं.

Advertisement
(सांकेतिक फोटो) (सांकेतिक फोटो)

मणि भूषण शर्मा

  • मुजफ्फरपुर,
  • 08 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां प्रेमिका के मोबाइल पर बात न करने से नाराज प्रेमी ने उसका अश्लील वीडियो वायरल कर दिया. यह मामला बोचहां थाना क्षेत्र के एक गांव का है. पीड़ित लड़की की मां ने थाने में आवेदन देकर 2 युवक और 2 महिला के खिलाफ शिकायत की है.

पीड़िता ने अपने आवेदन में बताया गया है कि गांव की सुनीता देवी ने उसकी बेटी की पहचान अपने दामाद के भाई बजरंगी कुमार से कराई. बातचीत बढ़ने पर दोनों वीडियो कॉल पर अश्लील बातें और हरकतें करने लगे.

Advertisement

प्रेमी ने प्रेमिका का अश्लील वीडियो वायरल किया

लड़की की मां ने बताया कि बजरंगी ने उसकी बेटी का नंगा वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. जब लड़की ने उससे बात करना बंद कर दिया तो बजरंगी नाराज हो गया. इसके बाद अपने दोस्त विकास कुमार और सुनीता देवी की मदद से वीडियो और फोटो वायरल कर दिया.

लड़की की मां ने कहा कि आरोपी धमकी दे रहे हैं कि तुम्हारी बेटी की शादी नहीं होने देंगे. गांव वालों को वीडियो दिखाकर बदनाम कर देंगे. आरोपी बजरंगी कुमार पारु थाना क्षेत्र के चपकी सुहागपुर गांव का रहने वाला है. वहीं विकास कुमार, सुनीता देवी और सुनैना देवी बोचहां थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

बताया जा रहा है कि दोनों की जान-पहचान एक साल पहले एक शादी में हुई थी. 4-5 महीने पहले दोनों की मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई. पहले प्यार और फिर सेक्स चैटिंग और वीडियो कॉल तक मामला पहुंच गया. 

Advertisement

एक महीने पहले दोनों के बीच अनबन हो गई और लड़की ने बात करना बंद कर दिया. इसके बाद आरोपी ने वीडियो वायरल कर दिया. इस मामले में ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि मामला दर्ज कर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement