चमत्कार या अंधविश्वास? 2 महीने पहले गिरा पीपल का पेड़ रातों-रात हो गया खड़ा! लोग कर रहे पूजा

मोतिहारी जिले के हरसिद्धि प्रखंड अंतर्गत घोघराह बैरिया पंचायत स्थित माई स्थान में एक अजीबोगरीब घटना ने पूरे क्षेत्र को आश्चर्यचकित कर दिया है. यहां दो महीने पहले गिरा एक विशालकाय पीपल का पेड़ रविवार रात अचानक खड़ा हो गया.

Advertisement
ग्रामीण कह रहे ये पेड़ पहले गिर गया था, अब खड़ा हो गया है.- (Photo: Screengrab) ग्रामीण कह रहे ये पेड़ पहले गिर गया था, अब खड़ा हो गया है.- (Photo: Screengrab)

सचिन पांडेय

  • मोतिहारी,
  • 04 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:49 PM IST

मोतिहारी जिले के हरसिद्धि प्रखंड अंतर्गत घोघराह बैरिया पंचायत स्थित माई स्थान में एक अजीबोगरीब घटना ने पूरे क्षेत्र को आश्चर्यचकित कर दिया है. यहां दो महीने पहले गिरा एक विशालकाय पीपल का पेड़ रविवार रात अचानक खड़ा हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह किसी चमत्कार से कम नहीं, वहीं कुछ लोग इसे अंधविश्वास करार दे रहे हैं. आजतक इसकी पुष्टि नहीं करता.

Advertisement

घटना के बाद से इलाके में भारी संख्या में लोग जुटने लगे हैं. खासतौर पर महिलाएं पूजा-पाठ और भजन-कीर्तन में जुटी हैं. सावन के पावन महीने और अंतिम सोमवारी के अवसर पर इस घटना ने धार्मिक आस्था को और भी प्रबल कर दिया है.

क्या है पूरा मामला?
ग्रामीणों के अनुसार, करीब दो महीने पहले माई स्थान परिसर के पास एक विशाल पीपल का पेड़ गिर गया था, जिससे मंदिर परिसर का एक बड़ा हिस्सा ढक गया था. ग्रामीणों ने उस पेड़ को एक व्यापारी को बेच दिया था, जिसने उसकी टहनियां और लकड़ियां काट कर हटा लीं, लेकिन मुख्य तना वहीं पड़ा रहा.

रविवार की रात, जब बारिश के बीच कुछ ग्रामीण पूजा के लिए मंदिर पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि वह भारी-भरकम पेड़ अब खड़ा हो चुका है. इस दृश्य को देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया. ग्रामीणों ने तुरंत गांव में खबर फैलाई और देखते ही देखते वहां भारी भीड़ इकट्ठा हो गई.

Advertisement

क्या बोले ग्रामीण?
स्थानीय निवासी बीरेंद्र कुशवाहा और सुभाष सिंह कुशवाहा ने बताया कि, “यह पेड़ बहुत भारी था और दो महीने से जमीन पर गिरा हुआ था. अचानक यह खड़ा हो गया, यह कोई साधारण बात नहीं है. यह माई स्थान की कृपा और सावन माह का प्रभाव है.”

कुछ लोगों का मानना है कि यह भोलेनाथ और माता रानी की कृपा का प्रतीक है. वहीं कुछ लोग इसे महज एक संयोग या प्राकृतिक घटना भी मान रहे हैं.

वीडियो वायरल, दूर-दूर से जुट रहे लोग
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग दूर-दराज से इस चमत्कार को देखने और पूजा-अर्चना के लिए पहुंच रहे हैं. माई स्थान के चारों ओर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है, जहां भजन-कीर्तन और पूजा-पाठ लगातार हो रहे हैं.

प्रशासन की चुप्पी, पुष्टि नहीं
फिलहाल प्रशासन की ओर से इस घटना को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. न ही किसी वैज्ञानिक या तकनीकी जांच की बात सामने आई है. ऐसे में यह कहना मुश्किल है कि यह वाकई कोई चमत्कार है या फिर प्राकृतिक कारणों से हुआ कोई परिवर्तन.

यह घटना धार्मिक आस्था, अंधविश्वास और कौतूहल का अद्भुत मिश्रण बन गई है. जहां एक ओर लोग इसे देवी-देवताओं की कृपा मानकर श्रद्धा व्यक्त कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सवाल भी उठ रहे हैं कि क्या यह वास्तव में चमत्कार है या फिर किसी और वजह से यह पेड़ फिर से खड़ा हो गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement