Bihar के रोहतास में मां-बेटी की गला रेतकर हत्या, गांव में दहशत और आक्रोश

रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के लेवड़ा गांव में गुरुवार रात मां और बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है. हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है.

Advertisement
मां-बेटी की गला रेतकर हत्या मां-बेटी की गला रेतकर हत्या

मनोज कुमार सिंह

  • रोहतास ,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:19 PM IST

बिहार के रोहतास जिले के नोखा थाना क्षेत्र के लेवड़ा गांव में गुरुवार देर रात दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. जहां एक महिला और उसकी बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य बेटी गंभीर रूप से घायल मिली. इस घटना के बाद पूरे गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है.

मृतकों की पहचान संतरा देवी और उनकी बेटी रूमा कुमारी के रूप में हुई है. घायल लड़की का नाम अमृता कुमारी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह वारदात उस समय हुई जब पूरा परिवार घर में सो रहा था.

Advertisement

मां-बेटी की गला रेतकर हत्या

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया. पुलिस ने घटनास्थल की गहनता से जांच की है और हत्या के पीछे पारिवारिक विवाद की आशंका जताई जा रही है.

बताया जा रहा है कि इस घटना के समय प्रधानमंत्री के संभावित दौरे की तैयारियां चल रही थीं, जिससे प्रशासन की चिंता बढ़ गई है. इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की जाएगी. इस जघन्य हत्या की खबर से गांव में मातम पसरा हुआ है और लोग डरे हुए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement