'बिना छुट्टी मारे अब हर एक दिन काम करना है', विधायक मैथिली ठाकुर बोलीं

अलीनगर से बीजेपी विधायक मैथिली ठाकुर ने बिना छुट्टी के लगातार काम करने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए नया अनुभव है और इससे उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है.

Advertisement
अलीनगर विधायक मैथिली ठाकुर. (Photo: ITG) अलीनगर विधायक मैथिली ठाकुर. (Photo: ITG)

aajtak.in

  • पटना,
  • 19 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:29 PM IST

बिहार की सबसे कम उम्र की नवनिर्वाचित विधायक और मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने साफ कर दिया है कि वह अब बिना छुट्टी के लोगों के लिए काम करेंगी. उन्होंने कहा कि मेरे लिए ये बिल्कुल नया अनुभव है. विधानसभा में मैं सबसे छोटी हूं, लेकिन इससे जिम्मेदारी और बढ़ जाती है.

पटना में बीजेपी विधायक दल की बैठक के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए मैथिली ने कहा, ये मेरे लिए बिल्कुल नया अनुभव है. विधानसभा में मैं सबसे छोटी हूं, लेकिन इससे जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. अब बिना छुट्टी मारे काम करना है, हर एक दिन काम करना है. अब हम विकास की प्रगति पर तेजी से बढ़ने वाले हैं और आज ये भावना और दोगुनी हो गई.

Advertisement

उन्होंने ये भी कहा कि जीत के बाद लोग प्यार से स्वागत कर रहे हैं और मेरे काम का समर्थन भी कर रहे हैं. हमारे देश में अलग-अलग राज्यों से इतने अच्छे लोग आए हैं, बिहारवासियों को देखना सम्मान की बात है.

सम्राट चौधरी चुने गए बीजेपी विधायक दल के नेता

वहीं पटना में हुई बीजेपी विधायक दल की बैठक में सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता और विजय सिन्हा को उपनेता चुन लिया गया है. इसे उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा डिप्टी सीएम बने रहेंगे. 

बीजेपी के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य ने बैठक के बाद कहा कि सम्राट चौधरी को विधायक दल का नेता चुना गया, जबकि विजय कुमार सिन्हा को उपनेता चुना गया है. बीजेपी की तरफ से ये दोनों नेता हिट हैं और फिट भी हैं. ये जीत का चौका है.

Advertisement

कल होगा शपथ ग्रहण समारोह

सूत्रों ने बताया कि नीतीश कुमार कल सुबह 11:30 बजे गांधी मैदान में सीएम पद की शपथ लेंगे. उनके साथ एनडीए के विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे. एनडीए सरकार के भव्य शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री मोदी समेत केंद्रीय मंत्री और एनडीए नेतृत्व वाली सरकारों के मुख्यमंत्री शामिल होंगे. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पटना में तैयारियां तेजी से चल रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement