बिहार: कटिहार में कार और ट्रैक्टर की आमने-सामने की टक्कर, 8 लोगों की मौत और घायल

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सभी मृतक सुपौल जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. शवों को पोस्ट-मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और इस दर्दनाक हादसे की तहकीकात तेज कर दी गई है.

Advertisement
कटिहार में भीषण सड़क हादसे में 8 की मौत (सांकेतिक तस्वीर) कटिहार में भीषण सड़क हादसे में 8 की मौत (सांकेतिक तस्वीर)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:48 AM IST

बिहार के कटिहार जिले में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात एक कार और ट्रैक्टर के बीच भीषण टक्कर में आठ लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं.

कार में सवार यात्री शादी समारोह से लौट रहे थे, जब एनएच-31 पर समेली ब्लॉक कार्यालय के पास यह दुर्घटना हुई. कटिहार के पुलिस एसपी वैभव शर्मा ने पीटीआई को बताया कि सभी मृतक पुरुष थे और वे एसयूवी कार में यात्रा कर रहे थे. उन्होंने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब सामने से आ रहे ट्रैक्टर की इनकी कार से टक्कर हो गई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: MP: भिंड में दर्दनाक सड़क हादसा, कार और बाइक की भिड़ंत में 4 की मौत, 6 घायल

पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर पीड़ितों को नजदीकी सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर्स ने आठ लोगों को मृत घोषित कर दिया. हादसे में घायल दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: हावड़ा में दिल दहला देने वाला हादसा... तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, 3 की मौत

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान करने की कोशिशें की जा रही हैं, हालांकि शुरुआती जानकारी में सभी मृतकों को सुपौल जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं. शवों को पोस्ट-मॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement