पटना के पारस अस्पताल में फायरिंग, बेऊर जेल से पैरोल पर लाए कैदी की गोली मारकर हत्या, फरार हुए हमलावर

बिहार में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. राजधानी के व्यस्त इलाके राजा बाजार स्थित पारस हॉस्पिटल में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब कुछ अपराधियों ने अस्पताल परिसर में घुसकर एक व्यक्ति को गोली मार दी.

Advertisement
फायरिंग के बाद अस्पताल में पहुंची पुलिस  (Photo: Screengrab) फायरिंग के बाद अस्पताल में पहुंची पुलिस (Photo: Screengrab)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 17 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 11:26 AM IST

राजधानी पटना के राजाबाजार स्थित पारस हॉस्पिटल में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब इलाज के दौरान एक कैदी को चार अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. गोली लगने वाला शख्स चंदन मिश्रा है, जो बेऊर जेल से पैरोल पर बाहर आया था. वह इलाज के लिए पारस हॉस्पिटल में भर्ती था.

मूल रूप से बक्सर जिले का निवासी चंदन मिश्रा बक्सर में केसरी नामक पेंट कारोबारी की हत्या के मामले में आरोपी था. वह इस मामले में जेल में बंद था, लेकिन इलाज के लिए उसे कोर्ट से पैरोल मिली थी.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, उस पर हत्या और गैंगवार से जुड़े दर्जनों केस दर्ज हैं.  बक्सर में चंदन–शेरू गैंग का आतंक था और बाद में शेरू और चंदन में अदावत हो गई थी. पुलिस को शेरू खेमे पर हत्या का शक है.

इस सनसनीखेज वारदात पर पटना के एसएसपी कार्तिक के शर्मा ने बयान देते हुए कहा,“चंदन मिश्रा दुर्दांत अपराधी था, उसकी हत्या उसके विपक्षी गिरोह ने अस्पताल के अंदर की है. यह पूरी तरह गैंगवार का मामला है. अपराधियों की पहचान कर ली गई है, तस्वीरें हमारे पास हैं. जल्द ही गिरफ्तारी होगी.” 

यह भी पढ़ें: पटना के गोपाल खेमका हत्याकांड में गांधी मैदान थाना क्षेत्र के SHO सस्पेंड, लगे थे लापरवाही के आरोप

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, अपराधी बेखौफ अंदाज़ में अस्पताल के अंदर आए और गोली मारकर फरार हो गए. यह घटना दिनदहाड़े घटी है.

Advertisement

मौके पर पहुंची पुलिस फिलहाल जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर हमलावरों की पहचान करने की कोशिशें जारी हैं. पटना जैसे हाई-सिक्योरिटी जोन में अस्पताल के भीतर ऐसी घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement