'नीतीश पिता की तरह, बाप-बेटी में ऐसा विवाद नहीं होता...', हिजाब विवाद पर बोले गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान

पटना में महिला आयुष डॉक्टर का हिजाब हटाने से जुड़े विवाद के बीच बिहार के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान का बयान सामने आया है. उन्होंने इस पूरे प्रकरण को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि बाप-बेटी के रिश्ते में किसी तरह के विवाद की बात करना ही दुख की बात है.

Advertisement
नीतीश कुमार के महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने पर चौतरफा बवाल मचा हुआ है. (Photo: PTI) नीतीश कुमार के महिला डॉक्टर का हिजाब हटाने पर चौतरफा बवाल मचा हुआ है. (Photo: PTI)

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 20 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:42 PM IST

हिजाब विवाद को लेकर देशभर में सियासी बयानबाजी तेज है. विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों के विरोध के बीच राज्यपाल का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि बाप और बेटी के बीच किसी तरह के विवाद की बात करना ही दुखद है. राज्यपाल ने कहा कि नुसरत परवीन देश की बेटी है और इस तरह के मामले को विवाद कहना ठीक नहीं है.

Advertisement

गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान ने कहा, बाप-बेटी के बीच ऐसा नहीं होता. इस रिश्ते में विवाद की बात करना ही दुख की बात है. नीतीश कुमार पिता की तरह हैं.

क्या है पूरा मामला

यह विवाद उस समय शुरू हुआ जब पटना में मुख्यमंत्री सचिवालय 'संवाद' भवन में एक सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा था. वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला चिकित्सक नुसरत परवीन को नियुक्ति पत्र देते समय उनका हिजाब हटाते नजर आ रहे हैं. आरजेडी ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया पेज पर साझा करते हुए मुख्यमंत्री के व्यवहार पर सवाल उठाए हैं. आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री लगातार महिलाओं का अपमान कर रहे हैं और अब वे बिहार संभालने की स्थिति में नहीं हैं. इस तरह का व्यवहार एक संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को शोभा नहीं देता.

Advertisement

समर्थन में उतरे गिरिराज सिंह

हालांकि, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह इस विवाद में नीतीश कुमार के समर्थन में सामने आए. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कुछ भी गलत नहीं किया है. गिरिराज सिंह का कहना था कि सरकारी प्रक्रियाओं में चेहरा दिखाना जरूरी होता है और सरकारी नौकरी स्वीकार करना या न करना पूरी तरह महिला का व्यक्तिगत फैसला है.

बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य की एनडीए सरकार हमेशा महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए काम करती रही है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने अपनी नीतियों और कार्यों के जरिए हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement