बिहार के गोपालगंज से दिल दहला देने वाला ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है. यहां माता-पिता ने अपनी नाबालिग बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी. संदेह के आधार पर पहले गला घोंटा, फिर चेहरा तेजाब से जलाया और पहचान मिटाने के लिए शव को बालू में दफन कर दिया. पुलिस ने इस मामले की तफ्तीश करते हुए 8 घंटे के अंदर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला जादोपुर थाना क्षेत्र के सिहोरवा गांव का है. पुलिस को सूचना मिली कि गंडक नदी के किनारे बालू के ढ़ेर में एक लड़की का शव पड़ा हुआ है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने बालू के ढ़ेर से शव को निकाला. चेहरा बुरी तरह जला हुआ था, इस वजह से उसकी पहचान नहीं हो पा रही थी.
काफी जांच पड़ताल के बाद पुलिस को पता चला कि शव गांव की ही एक लड़की का है. पुलिस ने जब उसके घरवालों से पूछताछ की तो उनके बयान में असमानता दिखी. सख्ती से पूछताछ करने पर पूरी घटना का खुलासा हो गया. इसके बाद पुलिस ने लड़की के माता-पिता को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें: जलगांव में ऑनर किलिंग... लव मैरिज से नाराज था रिटायर्ड पुलिस अफसर, गोली मारकर बेटी की कर दी हत्या
पुलिस ने बताया कि जादोपुर थाना क्षेत्र में सूचना मिली कि सिहोरवा गांव की एक लड़की की हत्या कर नदी के किनारे दफना दिया गया है. पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. जांच में पता चला कि लड़की की गला दबाकर हत्या करने के बाद उसके शव को बालू के ढेर में दफना दिया गया था.
वहीं उसके शरीर पर तेजाब भी फेंका गया है, ताकि उसकी पहचान नहीं हो सके. इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. इस वारदात को लेकर गोपालगंज पुलिस ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा कि इस मामले में महज आठ घंटे के अंदर आरोपी पिता और मृतक लड़की की मां को गिरफ्तार कर लिया गया है.
विकाश कुमार दुबे