बिहार के मुजफ्फरपुर में झाड़फूंक के नाम पर रेप का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि यहां एक ओझा ने 25 साल की गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता चार माह की गर्भवती है. बताया गया है कि महिला को कुछ परेशानी हो रही थी, जिस पर उसके ससुर उसे सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के मधेरा गांव स्थित एक ओझा के पास झाड़फूंक कराने ले गए थे.
ओझा ने ससुर को बाहर बैठाया और झाड़फूंक के बहाने महिला को कमरे में ले गया. यहां उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया. महिला ने लोकलाज के डर से किसी को कुछ नहीं बताया. लेकिन आरोपी ने दोबारा फिर ऐसा किया. तीसरी बार जब महिला पहुंची, तो ओझा ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया.
महिला की हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी मिली, जिसके बाद उसे SKMCH में भर्ती कराया गया. ओपी प्रभारी सरवरी खातून ने बताया कि पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया गया है और सिवाईपट्टी थाने को भी सूचित कर दिया गया है. मामले की जांच और कार्रवाई जारी है.
बता दें कि कुछ समय पहले उत्तर प्रदेश के बागपत से ऐसा ही मामला सामने आया था. यहां भी झाड़ फूंक के बहाने महिला से गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया था. महिला ने आरोप लगाया है कि एक मौलवी व उसके साथी ने झाड़ फूंक करने के बहाने उसे बेहोश कर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और तीन को गिरफ्तार करते हुए जेल भी भेज दिया था.
मणि भूषण शर्मा