फर्जी कंपनी बनाई, क्रिप्टोकरेंसी के नाम पर कराया इनवेस्टमेंट... एक करोड़ 16 लाख की ठगी करने वाला गिरफ्तार

बिहार में दरभंगा साइबर थाना पुलिस ने एक करोड़ 16 लाख की ठगी करने वाले आरोपी नितेश झा को पटना के कंकड़बाग इलाके से गिरफ्तार किया है. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपी ने फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर चार गुना मुनाफे का लालच दिया था.

Advertisement
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

प्रह्लाद कुमार

  • दरभंगा,
  • 02 मई 2025,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

बिहार में दरभंगा साइबर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ 16 लाख रुपये की ठगी के आरोपी नितेश झा को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरफ्तारी पटना के कंकड़बाग थाना इलाके से की गई. दरभंगा साइबर थाना के डीएसपी राहुल कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई में जुटी है.

पुलिस के अनुसार, आरोपी नितेश झा और उसके साथी अजय राय ने ‘वेलफेयर’ नाम की एक फर्जी कंपनी बनाई थी. इस कंपनी के जरिए ये दोनों लोगों को क्रिप्टोकरेंसी में निवेश कर महज एक साल में पैसा चार गुना करने का झांसा देते थे. मधुबनी, दरभंगा और समस्तीपुर जिलों के सैकड़ों लोगों ने इनके झांसे में आकर बड़ी मात्रा में पैसा इन्वेस्ट किया.

Advertisement

जांच में सामने आया कि दोनों आरोपियों ने करीब एक करोड़ 16 लाख रुपये नकद और बैंक ट्रांसफर के जरिए वसूले. कुछ समय तक बहानेबाजी के बाद दोनों आरोपी कंपनी को बंद कर फरार हो गए.

यह भी पढ़ें: गुरुग्राम: ऑनलाइन नौकरी और निवेश में मुनाफे के नाम पर ठगी, ऐसे पकड़ा गया जालसाज

पीड़ित विवेकानंद राय ने वर्ष 2023 में दरभंगा साइबर थाना में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की. वर्ष 2024 में पुलिस ने अजय राय को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन नितेश झा फरार था. पुलिस उसकी लगातार तलाश कर रही थी.

आखिरकार जब पुलिस को नितेश झा की लोकेशन की जानकारी मिली, तो उसे कंकड़बाग से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी से पूछताछ जारी है और कानून के अनुसार आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि अजय राय और नितेश झा ने फर्जी कंपनी बनाकर लोगों को चार गुना मुनाफे का लालच दिया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement