गुरुग्राम: ऑनलाइन नौकरी और निवेश में मुनाफे के नाम पर ठगी, ऐसे पकड़ा गया जालसाज

गुरुग्राम में पुलिस ने लोगों को ऑनलाइन नौकरी और निवेश में भारी मुनाफे का झांसा देकर ठगी करने वाले बड़े जालसाज को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान हर्ष के रूप में हुई है जो हरियाणा के रेवाड़ी का रहने वाला है. वह टेलीग्राम के जरिए लोगों से संपर्क करता और उन्हें ऑनलाइन टास्क देकर भरोसे में लेता था और फिर ठगी को अंजाम देता था. वो ठगों के एक बड़े नेटवर्क से जुड़ा हुआ था.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • गुरुग्राम,
  • 14 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:12 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम में साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो लोगों को ऑनलाइन नौकरी और निवेश में भारी मुनाफे का झांसा देकर ठगी करता था. आरोपी की पहचान हरियाणा के रेवाड़ी निवासी हर्ष के रूप में हुई है. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हर्ष रोज़ाना रेवाड़ी से गुरुग्राम आकर एक किराए के फ्लैट से इस साइबर ठगी को अंजाम देता था.

Advertisement

जांच में सामने आया कि हर्ष एक बड़े साइबर ठगी गिरोह का हिस्सा है और चैनल पार्टनर के रूप में काम करता था. वह टेलीग्राम के जरिए लोगों से संपर्क करता और उन्हें ऑनलाइन टास्क देकर भरोसे में लेता था. इसके बाद वह या तो उन्हें नकली नौकरी का प्रस्ताव देता या निवेश में अधिक रिटर्न का वादा करके पैसे हड़प लेता था.

गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि हर्ष जमीनी स्तर पर काम करने वाले ठगों और गिरोह के मास्टरमाइंड के बीच की कड़ी है. वह फर्जी बैंक खातों, सिम कार्ड और एटीएम कार्ड जैसी चीजें जुटाने में मदद करता था. गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से पुलिस ने दो सोने की बिस्किट, एक सोने की चेन, पांच मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, 47 सिम कार्ड, 47 एटीएम कार्ड और 11 बैंक चेक बुक बरामद की हैं.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि गिरोह का नेटवर्क बहुत बड़ा है और यह देशभर में फैला हुआ हो सकता है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश कर रही है. साइबर क्राइम शाखा के अधिकारी इस मामले को गंभीर मानते हुए इससे जुड़े नेटवर्क को तोड़ने में जुटे हैं.

पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वो किसी भी अनजान व्यक्ति द्वारा दिए गए नौकरी या निवेश के प्रस्ताव से सावधान रहें और बिना जांच-पड़ताल के किसी भी प्रकार की धनराशि ट्रांसफर न करें. मामले की जांच अभी जारी है और जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement