'बिहार में हुई वोट चोरी' इलेक्शन में करारी शिकस्त पर बोली कांग्रेस, चुनाव आयोग और SIR पर मढ़ा दोष

बिहार विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग को दोषी ठहराया है. शनिवार को पार्टी ने एक बैठक बुलाई थी. बैठक के बाद पार्टी ने कहा कि कांग्रेस मतदान के आंकड़ों की गहन जांच करेगी और फिर बिहार में कांग्रेस की हार के कारणों के बारे में मीडिया को बताएगी.

Advertisement
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी. (File Photo: ITG) कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी. (File Photo: ITG)

राहुल गौतम

  • दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:27 PM IST

बिहार विधानसभा चुनावों में मिली बुरी हार के बाद कांग्रेस ने शनिवार को बैठक बुलाई थी. जिसमें राहुल गांधी समेत कांग्रेस के बड़े नेता शामिल हुए. बैठक के बाद बिहार के नतीजों पर केसी वेणुगोपाल और अजय माकन ने मीडिया से बात की और वोट चोरी का आरोप लगाया.

चुनाव आयोग को ठहराया दोषी

केसी वेणुगोपाल ने चुनाव आयोग को दोषी ठहराया. उन्होंने कहा कि वोट चोरी हो रही है. कांग्रेस मतदान के आंकड़ों की गहन जांच करेगी और फिर बिहार में कांग्रेस की हार के कारणों के बारे में मीडिया को बताएगी. आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने महागठबंधन के साथ मिलकर लड़ा था. एक ओर जहां एडनीए को करीब 200 सीटें मिली हैं. वहीं, महागठबंधन को 40 सीट भी नसीब नहीं हुई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'चुनाव शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था...', बिहार में करारी शिकस्त पर बोले राहुल गांधी

2010 के बाद पार्टी का सबसे बुरा प्रदर्शन

सबसे बड़ी बात कांग्रेस ने बिहार के जिन जिलों में वोटर जनअधिकार यात्रा की थी, वहां भी पार्टी को बुरी हार मिली है. बिहार में कांग्रेस ने 61 सीटों पर चुनाव लड़ा था और केवल छह पर ही जीत हासिल कर पाई. 2010 के बाद बिहार में पार्टी का यह दूसरा सबसे खराब प्रदर्शन था, जब उसने केवल चार सीटें जीती थीं. शुक्रवार को राहुल गांधी ने कहा कि बिहार चुनाव के नतीजे आश्चर्यजनक थे.

राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक चुनाव परिणामों की गहन समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के लिए और अधिक प्रभावी प्रयास करेंगे. गांधी ने एक्स पर हिंदी में लिखे एक पोस्ट में कहा, "मैं बिहार के उन लाखों मतदाताओं का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने महागठबंधन में अपना विश्वास व्यक्त किया. बिहार में यह परिणाम वास्तव में आश्चर्यजनक है. हम ऐसे चुनाव में जीत हासिल नहीं कर सके जो शुरू से ही निष्पक्ष नहीं था."

Advertisement

यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव में 6.65 लाख मतदाताओं ने दबाया NOTA, तोड़ा पिछले चुनाव का रिकॉर्ड

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा, "यह लड़ाई संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए है. कांग्रेस पार्टी और इंडिया ब्लॉक इस परिणाम की गहन समीक्षा करेंगे और लोकतंत्र को बचाने के लिए और अधिक प्रभावी प्रयास करेंगे."

मल्लिकार्जुन खड़गे ने क्या कहा?

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बिहार की जनता के फैसले का सम्मान करते हुए, उनकी पार्टी उन ताकतों के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी जो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके लोकतंत्र को कमजोर करने में लगी हैं. "हम चुनाव परिणामों का गहन अध्ययन करेंगे. हम बिहार के उन मतदाताओं के तहे दिल से आभारी हैं जिन्होंने 'महागठबंधन' का समर्थन किया."

"मैं हर कांग्रेस कार्यकर्ता से कहना चाहता हूं कि आपको निराश होने की कोई ज़रूरत नहीं है. आप हमारा गौरव, सम्मान और गौरव हैं. आपकी मेहनत ही हमारी ताकत है." "हम लोगों में जागरूकता बढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे." उन्होंने कहा, "हम जनता के बीच रहकर संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए संघर्ष जारी रखेंगे." कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "यह लड़ाई लंबी है और हम इसे पूरी लगन, साहस और सच्चाई के साथ लड़ेंगे."

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement