बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो महिलाओं को हर महीने मिलेंगे 2500 रुपये: कांग्रेस

महागठबंधन सरकार बनने पर बिहार की वंचित वर्ग की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी. महिला कांग्रेस अध्यक्ष अल्का लांबा ने इसकी घोषणा की. योजना का नाम ‘माई बहन मान’ है और यह सरकार बनने के तुरंत बाद लागू की जाएगी. कांग्रेस ने योजना के प्रचार के लिए फॉर्म वितरण और मिस्ड कॉल नंबर भी जारी किया है.

Advertisement
फाइल फोटो फाइल फोटो

aajtak.in

  • पटना,
  • 21 मई 2025,
  • अपडेटेड 7:11 PM IST

अगर बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव के बाद महागठबंधन की सरकार बनती है, तो राज्य की गरीब और वंचित वर्ग की महिलाओं को हर महीने 2,500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी. यह ऐलान बुधवार को ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अल्का लांबा ने पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया.

‘माई बहन मान’योजना के तहत दी जाएगी रकम
अल्का लांबा ने बताया कि यह योजना महागठबंधन की ‘माई बहन मान’ योजना के तहत लाई जाएगी, जिसकी शुरुआत कुछ महीने पहले राजद नेता तेजस्वी यादव ने की थी. उन्होंने केंद्र और राज्य की एनडीए सरकारों पर आरोप लगाया कि वे महिलाओं की भलाई को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं हैं. वहीं, कांग्रेस और महागठबंधन की पार्टियां महिलाओं के हक में ठोस कदम उठाना चाहती हैं.

Advertisement

कार्यकर्ता पूरे राज्य में फॉर्म बांटेंगे
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह योजना सरकार बनने के तुरंत बाद लागू की जाएगी, जैसा कि कांग्रेस ने तेलंगाना, कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश में किया है. इस योजना के प्रचार के लिए महागठबंधन के कार्यकर्ता पूरे राज्य में फॉर्म बांटेंगे और जरूरतमंद महिलाओं की जानकारी लेकर फॉर्म भरवाएंगे.

8800023525 मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल देकर रजिस्ट्रेशन
पार्टी ने एक मोबाइल नंबर 8800023525 भी जारी किया है, जिस पर पात्र महिलाएं मिस्ड कॉल देकर योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं.

'बिहार सरकार सिर्फ 400 रुपये की सहायता देती'
अल्का लांबा ने कहा कि वर्तमान में बिहार सरकार सिर्फ 400 रुपये की सहायता देती है, वो भी नियमित रूप से नहीं मिलती. उन्होंने आरोप लगाया कि ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं की हालत बेहद खराब है और महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, लेकिन सरकार चुप है.

Advertisement

महागठबंधन की है योजना
इस दौरान जब तेजस्वी यादव द्वारा पहले ही इस योजना की घोषणा किए जाने की बात उठी, तो बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने स्पष्ट किया कि यह योजना महागठबंधन की साझा योजना है. सभी घटक दल इस पर मिलकर काम कर रहे हैं और यह किसी एक पार्टी की नहीं है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement