दो बाइक से आए 6 बदमाश और ताबड़तोड़ करने लगे फायरिंग, बिहार के नवादा में अपराधियों का दुस्साहस- VIDEO

नवादा के हिसुआ में एक हार्डवेयर दुकानदार पर बाइक सवार 6 युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग की. गोली दुकानदार के सिर से सटकर निकल गई, जिससे वह घायल हो गए. पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है, जबकि घटना के बाद व्यापारी वर्ग में डर और गुस्सा है.

Advertisement
दुकानदार पर की गई फायरिंग की पूरा घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. (Photo- Screengrab) दुकानदार पर की गई फायरिंग की पूरा घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. (Photo- Screengrab)

aajtak.in

  • नवादा,
  • 27 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 10:00 AM IST

बिहार के नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र स्थित दरबारी चौक पर शुक्रवार रात एक हार्डवेयर और इलेक्ट्रिक की दुकान पर बड़ा आपराधिक हमला हुआ. बालाजी सेल्स नाम के इस दुकान के मालिक प्रकाश लाल पर दो बाइक सवार 6 हथियारबंद युवकों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई.

घटना उस समय हुई जब प्रकाश लाल अपनी दुकान बंद कर चुके थे. तभी दो अपाचे बाइक पर सवार युवक पहुंचे और एक ने स्विच मांगा. जब दुकानदार ने स्विच का नमूना दिखाने को कहा, तो युवक बदतमीजी करने लगे. दुकानदार ने विरोध किया, तो पीछे खड़े बाकी युवकों ने अचानक गोलीबारी शुरू कर दी.

Advertisement

एक गोली दुकानदार के सिर से सटकर निकल गई, जिससे वह घायल हो गए. फायरिंग के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. घायल दुकानदार ने तुरंत घटना की जानकारी हिसुआ थाना को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल से दो खोखे बरामद किए और CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुट गई है.

गोलीबारी पर क्या बोले दुकानदार?

दुकानदार प्रकाश लाल ने मीडिया से बातचीत में बताया कि जब वह गोदाम को बढ़ाकर आ रहे थे तभी दो मोटरसाइकिल से लड़के लोग आए और स्विच मांगने लगे. एक ने उनके साथ बदतमीजी की और सभी लड़के नए थे. उनका मकसद बहसबाजी करने की थी. एक ने नाक पर मुक्का मार दिया और एक ने पिस्तौल निकाल लिया और फायरिंग की जो मेरे सिर को छूकर निकल गई और ब्लीडिंग होने लगी. दुकानदार ने बताया कि एक व्हाइट और एक ब्लैक रंग की अपाचे बाइक थी और छह लोग सवार थे.

Advertisement

गोलीबारी करने वाले हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग

इस वारदात के बाद इलाके के व्यापारियों और स्थानीय लोगों में जबरदस्त दहशत है. लोगों ने पुलिस से सुरक्षा बढ़ाने और हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है कि आखिर इन युवकों ने इस तरह की वारदात क्यों की.

(इनपुट - सुमित भगत)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement