'अपराधी कोई भी हो, घटना करेगा तो उसे ठोकने का आदेश है...', बोले बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी

बिहार के प्रमुख व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड अशोक साव को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने 10 लाख रुपये की सुपारी दी थी. शूटर उमेश यादव को एडवांस में 1 लाख रुपये मिले थे. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा है कि अपराधियों को ठोकने का आदेश है और सरकार किसी को नहीं बख्शेगी.

Advertisement
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी. (Photo: Aajtak) बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी. (Photo: Aajtak)

रोहित कुमार सिंह

  • पटना,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 2:44 PM IST

बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गोपाल खेमका हत्याकांड और हालिया मुठभेड़ों पर स्पष्ट किया है कि राज्य की पुलिस को अपराधियों पर कार्रवाई के लिए पूरी छूट है. उन्होंने कहा कि "उमेश यादव हो या कोई और, जो भी अपराधी होगा उसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी. अगर कोई भी व्यक्ति अपराध करेगा या किसी अप्रिय घटना को अंजाम देगा, तो उसे ठोकने का आदेश है."

Advertisement

पटना के जाने-माने व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस हत्या के मास्टरमाइंड अशोक साव को गिरफ्तार कर लिया है, जिसने 10 लाख रुपये की सुपारी देकर इस जघन्य वारदात की साजिश रची थी. शूटर उमेश यादव को इस सुपारी में से 1 लाख रुपये एडवांस के रूप में दिए गए थे.

यह भी पढ़ें: गोपाल खेमका के मर्डर की सुपारी देने वाला अशोक साव गिरफ्तार, 10 लाख रुपये में हायर किया था किलर

उमेश यादव किसी व्यवसायी के अपार्टमेंट में छिपा था!

पुलिस ने उमेश यादव के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई बाइक, पिस्तौल, 80 जिंदा कारतूस, दो मोबाइल फोन और 1 लाख रुपये नकद समेत कई अहम सबूत बरामद किए हैं. पुलिस जांच में सामने आया है कि घटना के बाद उमेश यादव उदयगिरी अपार्टमेंट में छिपा था, जो पटना के एक प्रभावशाली व्यवसायी का बताया जा रहा है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अपार्टमेंट पर छापा मारा और उस व्यवसायी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया.

Advertisement

4 जुलाई को की गई थी गोपाल खेमका की हत्या

गोपाल खेमका की हत्या 4 जुलाई की रात करीब 11:40 बजे हुई थी, जब वे बांकीपुर क्लब से अपने आवास लौट रहे थे. जैसे ही वे गांधी मैदान स्थित अपने घर पहुंचे, पहले से तैनात शूटर ने उन्हें गोली मार दी. जांच में पता चला है कि दो अन्य लोग शूटर को हर पल की जानकारी दे रहे थे. एक व्यक्ति क्लब से निगरानी कर रहा था और दूसरा बिस्कोमान टॉवर के पास तैनात था. योजना के मुताबिक अंतिम संकेत मिलने के बाद ही शूटर ने हमला किया.

हत्या के मामले में पटना पुलिस ने अब तक एक दर्जन से अधिक संदिग्धों को हिरासत में लिया है. इनमें से एक व्यक्ति को खेमका के अंतिम संस्कार में शामिल होने के दौरान गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें: किसने दी 10 लाख की सुपारी? गोपाल खेमका मर्डर केस से उमेश और राजा का क्या कनेक्शन है

सम्राट चौधरी ने और क्या कहा?

सम्राट चौधरी ने विपक्ष पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महागठबंधन ने कल के लिए चक्का जाम बुलाया है, लेकिन अगर किसी ने कानून हाथ में लेने की कोशिश की, तो उसे सीधे जेल भेजा जाएगा. उन्होंने कहा कि अपराध के खिलाफ बिहार सरकार की नीति सख्त है और दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement