कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड में पुलिस को आज बड़ी कामयाबी मिली है. एक दिन पहले खेमका को गोली मारने वाला गिरफ्तार हुआ तो आज सुबह सुबह पुलिस ने शूटर को हथियार देने वाले का एनकाउंटर कर दिया. अब यह बात सामने आ रही है कि गोपाल खेमका की हत्या के लिए 10 लाख की सुपारी दी गई और इस रकम में से शूटर उमेश यादव को एक लाख मिल चुके थे.
उमेश यादव के पास से पुलिस ने हत्याकांड में इस्तेमाल बाइक, पिस्टल, 80 कारतूस, दो मोबाइल फोन और 1 लाख रुपये कैश बरामद किया है. बताया जा रहा है कि इस मामले में पटना के एक बड़े कारोबारी का हाथ हो सकता है.
कोराबारी भी हिरासत में
कारोबारी का जिस उदयगिरी अपार्टमेंट में घर था वहां उमेश यादव घटना को अंजाम देने के बाद कुछ देर के लिए रुका था. सूत्रों के मुताबिक कल रात पुलिस ने इस अपार्टमेंट में छापेमारी करके उस कारोबारी को भी हिरासत में लिया है.
यह भी पढ़ें: ईंट-भट्ठे वाला सुनसान इलाका, पिस्तौल, खोखा बरामद... गोपाल खेमका केस में जहां एनकाउंटर हुआ, वहां पहुंचा आजतक
आरोपी राजा ढेर
आपको बता दें कि गोपल खे़मका हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने पटना में एक एनकाउंटर के दौरान ढेर कर दिय़ा. मुख्य संदिग्ध विकास उर्फ राजा (उम्र 29) को मंगलवार तड़के डमरिया घाट क्षेत्र में एक मुठभेड़ में पुलिस ने मार गिराया.
पुलिस को एक गोपनीय सूचना मिली थी कि विकास डमरिया घाट में छिपा हुआ है. इसके बाद जांच में जुटी पुलिस टीम वहां तड़के 2:25 बजे पहुंची. जैसे ही विकास ने पुलिस को देखा, वह फरार होने की कोशिश करने लगा और फायरिंग भी की. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे मार गिराया.
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने मौके से एक पिस्तौल, एक जिंदा और एक फायर की गई गोली बरामद की है. विकास मालसलामी इलाके का रहने वाला था और आशंका है कि उसी ने खे़मका की हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार मुहैया कराया था.
यह भी पढ़ें: गोपाल खेमका हत्याकांड: पटना में पहली गिरफ्तारी, पुलिस ने शूटर उमेश को धर दबोचा, मंगलवार को होगा बड़ा खुलासा!
उमेश राय अरेस्ट
इससे पहले पुलिस ने शूटर उमेश राय को गिरफ्तार किया है, वहीं एक अन्य शख्स को हिरासत में लिया गया है, जिस पर सुपारी देने का शक है. अधिकारियों के मुताबिक, “हत्यारे को पटना से गिरफ्तार किया गया है. जांच अभी जारी है, जल्द ही और जानकारी साझा की जाएगी.”
आपको बता दें कि खेमका की शुक्रवार सुबह शहर के गांधी मैदान इलाके में उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई. सात साल पहले उनके बेटे की हत्या हाजीपुर में कर दी गई थी.
रोहित कुमार सिंह / शशि भूषण कुमार