बिहार के बेगूसराय में बिजली विभाग की लापरवाही से एक बिजली विभाग के कर्मचारी की पोल से गिरकर मौत हो गई. इस घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाकर बेगूसराय-रोसरा एसएच-55 को जाम कर हंगामा कर दिया. हालांकि, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया.
दरअसल मुफस्सिल थाना क्षेत्र के किल्ली मोहनपुर गांव निवासी स्वर्गीय उमाशंकर सिंह का 31 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार मंगलवार की देर शाम वासुदेवपुर चांदपुर में बिजली पोल पर बिजली ठीक करने पहुंचा था. जानकारी के मुताबिक शटडाउन लेकर राहुल बिजली पोल पर चढ़कर बिजली ठीक कर रहा था लेकिन तभी बिजली आ गई और वह पोल से झटका खाकर नीचे गिर गया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: बिहार के बेगूसराय में पुजारी की हत्या... सोते समय बदमाशों ने मारी गोली
घटना की सूचना जैसे ही परिजनों और ग्रामीणों को मिली तो स्थानीय लोग और परिजन घटना स्थल पर पहुंचे व शव को लेकर कोरिया चौक के पास एसएच-55 को जाम कर दिया. परिजनों का आरोप है कि 3 घंटे जाम के बावजूद बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर और जाम स्थल पर नहीं पहुंचा है. फिलहाल मुफस्सिल थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझाकर जाम को हटवा दिया है.
घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और रो-रो कर बुरा हाल है. स्थानीय लोग बिजली विभाग के अधिकारियों को बुलाने की मांग कर रहे थे, ताकि मृतक के परिवार वालों को उचित मुआवजा दिया जा सके. बताया जाता है कि राहुल कुमार 6 माह पहले ही मानव बल में काम शुरू किया था और आज बिजली विभाग के आदेश पर ही बिजली ठीक करने गया था. जहां वह हादसे का शिकार हो गया. लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही से ही राहुल की मौत हुई है.
स्थानीय लोग बिजली विभाग के अधिकारी के आने तक और उचित मुआवजा मिलने तक सड़क जाम करने की बात कर रहे थे. 3 घंटे की जाम की वजह से एसएच-55 पर दोनों साइड वाहनों की लंबी कतार लग गई. हालांकि करीब 5 घंटे के बाद अधिकारियों के आश्वासन पर सड़क जाम को हटाया गया और इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
सौरभ कुमार