बिहार के बेगूसराय में पुजारी की हत्या... सोते समय बदमाशों ने मारी गोली

बिहार के बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने एक मंदिर के पुजारी की मंदिर परिसर में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. पुलिस द्वारा पूरे मामले की जांच की जा रही है.

Advertisement
बिहार के बेगूसराय में पुजारी की हत्या बिहार के बेगूसराय में पुजारी की हत्या

सौरभ कुमार

  • बेगूसराय,
  • 13 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

बिहार के बेगूसराय में बेखौफ बदमाशों ने एक मंदिर के पुजारी की मंदिर परिसर में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी मंगलवार सुबह मिली, जब पुजारी काफी देर तक नहीं उठें तो गांव वालों ने जाकर देखा तो वो मृत पड़े थे. घटना लाखो थाना क्षेत्र के पनसल्ला गांव के दुर्गा मंदिर की है. मृतक पुजारी की पहचान गांव के ही स्वर्गीय रामस्वरूप सिंह के पुत्र 56 वर्षीय शंभू सिंह के रूप में की गई है.

Advertisement

घटना की जानकारी मिलते ही सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम पनसल्ला रामटोल स्थित मंदिर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में भी जुट गई है. हालांकि परिजन किसी से भी विवाद से इनकार कर रहे हैं. घटना के संबंध में मृतक के भतीजे प्रभात कुमार ने बताया कि चाचा ने गांव में ही घर से करीब 500 मीटर दूर एक दुर्गा मंदिर बनवाया था. इस मंदिर में एक और पुजारी भी रहता है.

यह भी पढ़ें: बिहार: बेगूसराय में दो भाईयों की बेहरमी से हत्या, पॉलीथीन में डालकर खेत में फेंका शव

चाचा रोज रात में खाना खाने के बाद मंदिर पर ही जाकर सोते थे. मंदिर के समीप उन्होंने एक गाय और घोड़ा पाल रखा था. सोमवार की भी रात में वे खाना खाकर मंदिर पर सोने चले गए. इसी दौरान देर रात बदमाशों ने गले एवं कंधे में दो गोली मारकर उनकी हत्या कर दी. सुबह में जब काफी देर तक लोगों ने हलचल नहीं देखी तो मंदिर पर जाकर देखा जहां उनकी लाश पड़ी हुई थी.

Advertisement

चाचा निःसंतान थे, जमीन भी उतनी नहीं थी. किसी से कोई विवाद नहीं था, फिर हत्या क्यों की गई. यह लोगों की समझ में भी नहीं आ रहा है. एसपी मनीष ने बताया कि पनसल्ला स्थित अर्ध निर्मित छोटी दुर्गा मंदिर परिसर में शंभू सिंह की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिलते ही लाखो थाना की पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की. परिजनों ने बताया है कि शंभू सिंह द्वारा ही मंदिर का निर्माण कराया जा रहा था. 

FSL टीम जांच कर रही है, घटना को गंभीरता से लेते हुए सदर-वन डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.  मामले में शख्स कार्रवाई की जाएगी. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement