'JDU विधायकों को तोड़ने के लिए दिया 10-10 करोड़ का ऑफर', MLA का आरोप, तेजस्वी के करीबी पर केस दर्ज

बिहार में सियासी खेला अब थम गया है. नीतीश सरकार फ्लोर टेस्ट में पास हो गई है और अब जेडीयू के विधायक सुधांशु शेखर ने पुलिस में राजद नेताओं पर केस दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जेडीयू विधायकों को तोड़ने के लिए 10-10 करोड़ रुपए के ऑफर दिए गए थे.

Advertisement
RJD नेता तेजस्वी यादव RJD नेता तेजस्वी यादव

शशि भूषण कुमार

  • पटना,
  • 12 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:01 PM IST

बिहार में सियासी खेला अब थम गया है. नीतीश सरकार फ्लोर टेस्ट में पास हो गई है और अब जेडीयू के विधायक सुधांशु शेखर ने पुलिस में राजद नेताओं पर केस दर्ज कराया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि जेडीयू विधायकों को तोड़ने के लिए 10-10 करोड़ रुपए के ऑफर दिए गए थे.

जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर की तरफ से पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई गई है उसके मुताबिक 5 करोड़ रुपए पहले देने और 5 करोड़ रुपए बाद में देने का ऑफर दिया गया था. तेजस्वी यादव के करीबी इंजीनियर सुनील की तरफ से ऑफर दिए जा रहे थे. पूर्व मंत्री नागमणि कुशवाहा ने जानकारी दी थी कि अखिलेश भी आपसे बात करेंगे. इंटरनेट कॉल से किसी अखिलेश नाम के व्यक्ति ने कॉल किया खुद को राहुल गांधी का करीबी बताया. 

Advertisement

विधायकों को दिया गया मंत्री पद का ऑफर

इसके अलावा शिकायत में यह भी कहा गया है कि जेडीयू विधायकों को पैसे के साथ-साथ मंत्री पद का भी ऑफर दिया जा रहा था. जेडीयू के विधायक सुधांशु शेखर के मुताबिक कई विधायकों को ऑफर दिए गए थे. जेडीयू विधायकों से संपर्क करने वाले में आरजेडी प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव का भी नाम सामने आया है. 

विधायकों के अपहरण का केस दर्ज

बताते चलें कि फ्लोर टेस्ट में सफल होने के बाद खेला करने वाले विधायकों पर जेडीयू सख्त एक्शन लेने के मूड में है. पटना के कोतवाली थाने में जेडीयू विधायक सुधांशु शेखर ने केस दर्ज कराया है. जेडीयू विधायक ने तेजस्वी यादव के करीबी ठेकेदार सुनील पर अपहरण का केस दर्ज कराया है. इसके अलावा जेडीयू विधायक बीमा भारती और दिलीप राय के अपहरण का भी केस दर्ज कराया गया है. 

Advertisement

सीएम नीतीश ने सदन में कही थी ये बात

गौरतलब है कि सीएम नीतीश और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने आज सदन में कहा था कि खेला करने वालों और विधायकों को गायब करने वालों को नहीं छोड़ेंगे. 

जनता ने राहत की सांस ली- सुशील मोदी

वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने विधायकों की खरीद-फरोख्त से 'खेला करने' की सारी जोड़-तोड़ को विफल करते हुए बिहार विधानसभा में एकजुट एनडीए के बहुमत सिद्ध करने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बधाई दी. उन्होंने कहा कि 17 महीनों के राहुकाल से निकलने पर राज्य की जनता राहत की सांस ले सकेगी.

सुशील मोदी ने कहा कि सदन में विश्वास मत प्राप्त करने से 2020 के जनादेश का सम्मान हुआ और अब विकास, नौकरी, रोजगार जैसे सारे वादे तेजी से लागू होंगे. यह सरकार नीतीश कुमार के नेतृत्व में भाजपा के सहयोग से अपना शेष कार्यकाल पूरा करेगी. सुशील मोदी ने कहा कि जिन लोगों ने छल-बल से जनादेश का अपहरण किया था, उन्हें सबक मिल चुका है. उन्हें ऐसी राजनीति से बाज आना चाहिए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement