'जब मुझे पीटा गया तब सामाजिक न्याय कहां था?' तेज प्रताप की पत्नी ऐश्वर्या ने ससुर लालू से पूछे सवाल

Aishwarya Rai Tej Pratap Yadav News: तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने मीडिया से बात करते हुए लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने पूछा कि जब उन्हें पीटा गया, तब सामाजिक न्याय कहां था. ऐश्वर्या ने कहा कि तेज प्रताप की गलती छिपाने के लिए परिवार ने उन्हें बदनाम किया और झूठे इल्जाम लगाए. उधर, तेज प्रताप द्वारा गर्लफ्रेंड की तस्वीर साझा करने के बाद लालू यादव ने उन्हें पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया.

Advertisement
बाएं से पत्नी ऐश्वर्या के साथ तेज प्रताप और लालू यादव बाएं से पत्नी ऐश्वर्या के साथ तेज प्रताप और लालू यादव

aajtak.in

  • पटना,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:17 PM IST

Aishwarya Rai Tej Pratap Yadav News: लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में लालू परिवार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने तेज प्रताप के साथ लालू यादव से भी कई सवाल पूछे. मीडिया से बातचीत में ऐश्वर्या राय ने पूछा कि जब मुझे पीटा गया तब सामाजिक न्याय कहां था? जिस सामाजिक न्याय की बात अब हो रही है यह तब कहां थी? ऐश्वर्या राय ने कहा कि बेटे तेज प्रताप की गलती छुपाने के लिए परिवार ने सारा दोष मेरे ऊपर डाल दिया. मुझे भला-बुरा कहा गया और मुझपर कई तरह के इल्जाम लगाए गए.

Advertisement

लालू यादव ने पार्टी और परिवार से निकाला, तेजस्वी का समर्थन
तेज प्रताप यादव की ओर से अपनी कथित गर्लफ्रेंड की तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा किए जाने के बाद, लालू प्रसाद यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें न केवल पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया, बल्कि परिवार से भी बेदखल कर दिया है.

लालू यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो लोग अब भी तेज प्रताप से संबंध रखना चाहते हैं, वे अपने विवेक से निर्णय लें. इस फैसले का समर्थन तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव ने भी किया है. मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कहा, 'जहां तक मेरी बात है, मुझे इस तरह की चीजें न तो पसंद हैं और न ही मैं इन्हें बर्दाश्त करता हूं. मैं अपने काम में व्यस्त हूं. मेरे बड़े भाई बालिग हैं और अपने निजी फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं.'

Advertisement

ऐश्वर्या राय का बड़ा आरोप
ऐश्वर्या राय ने कहा, 'मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई? मुझे क्यों पीटा गया? अब अचानक इनको सामाजिक न्याय की याद कैसे आ गई? ये सब साथ हैं, कोई अलग नहीं हुआ है. चुनाव नजदीक हैं, इसलिए इस तरह का नाटक किया जा रहा है.'

ऐश्वर्या ने आरोप लगाया कि, अगर इन्हें पहले से सब पता था, तो फिर मेरी शादी तेज प्रताप से क्यों करवाई गई? मुझे मीडिया से तलाक की जानकारी मिली. मुझे कुछ नहीं बताया गया. मेरा दोष क्या था? उन्होंने यह भी कहा कि 'तेज प्रताप का 12 साल पुराना अफेयर अब सामने आया है, और सारा दोष महिला पर डाल देना सबसे आसान रास्ता है. जब मुझे मारा गया, तब ये 'सामाजिक न्याय' कहां था? मैं अपना संघर्ष जारी रखूंगी और न्याय की लड़ाई लड़ती रहूंगी.'

तेज प्रताप यादव ने फेसबुक पर क्या लिखा था?
गौरतलब है कि तेज प्रताप यादव ने शनिवार को एक फेसबुक पोस्ट शेयर किया था. इसमें उन्होंने अनुष्का यादव के संग तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था, 'मैं तेज प्रताप यादव और मेरे साथ इस तस्वीर में जो दिख रही हैं, उनका नाम अनुष्का यादव है. हम दोनों पिछले 12 सालों से एक-दूसरे को जानते हैं और प्यार भी करते हैं. हमलोग पिछले 12 सालों से एक रिलेशनशिप में रह रहे हैं. मैं बहुत दिनों से आपलोगों से यह बात कहना चाहता था, पर समझ नहीं आ रहा था कैसे कहूं... इसलिए आज इस पोस्ट के माध्यम से अपने दिल की बात आप सबके बीच रख रहा हूं. आशा करता हूं आप लोग मेरी बातों को समझेंगे.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement