Aishwarya Rai Tej Pratap Wife: 'तेज प्रताप को मेरे साथ रहने नहीं दिया गया, मां और बहन घर से भगा देती थीं...', पत्नी ऐश्वर्या का बड़ा खुलासा

Aishwarya Rai Tej Pratap Wife: तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने आजतक से बातचीत में लालू परिवार पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि तेज प्रताप को उनके साथ नहीं रहने दिया जाता था और परिवार उनकी छवि खराब करने की साजिश करता था. ऐश्वर्या ने दावा किया कि पूरा खानदान एकजुट होकर ड्रामा करता है और तेज प्रताप का ही पक्ष लेता है. उन्होंने कहा कि मामला कोर्ट में है और वे हर मंच पर अपनी लड़ाई जारी रखेंगी.

Advertisement
तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय तेजप्रताप की पत्नी ऐश्वर्या राय

aajtak.in

  • पटना,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 9:05 PM IST

Aishwarya Rai Tej Pratap Wife: तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने सोमवार को आजतक से बातचीत में कई अहम खुलासे किए. उन्होंने लालू यादव के परिवार पर कई आरोप लगाए. ऐश्वर्या राय ने कहा कि तेज प्रताप को मेरे साथ रहने नहीं दिया जाता था. या तो इनकी मां इन्हें घर से भगा देती थीं या इनकी बहनें तेज प्रताप को भगा देती थीं. ऐश्वर्या राय ने कहा कि लालू परिवार में सब मिले हुए हैं. अपनी छवि को अच्छा दिखाने के लिए इन्होंने मेरी छवि को खराब दिखाया. उन्होंने कहा कि सारा खानदान एक साथ बैठता है और डैमेज कंट्रोल के लिए ड्रामा करते हैं. बस कहते हैं कि हम तुम्हारे साथ हैं. लेकिन साथ तेज प्रताप का ही देते हैं.

Advertisement

ऐश्वर्या राय ने कहा, 'जब दूसरी बार मुझे घर से निकाला गया तब मैंने कहा कि आज पापा जी (लालू यादव) होते तो ऐसा नहीं होता. आज समझ में आ रहा है ये सब एक हैं और ड्रामा रचकर ऐसा कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'मामला कोर्ट में है, हम हर मंच पर इस केस को लड़ेंगे.

राबड़ी देवी ने तेज प्रताप के आंसू पोंछे होंगे
ऐश्वर्या राय ने कहा, 'अपनी इमेज को व्हाइट वाश करने के लिए वो सामाजिक न्याय के खिलाफ खड़े होते हैं. जब मेरी बात थी सामाजिक न्याय के लिए, तब तो इन्होंने कुछ नहीं बोला. ये लोग सब मिले हुए हैं. अभी भी आपको बता दें कि कल राबड़ी देवी उनके पास दौड़ के गई होंगी. तेजप्रताप जी के पास जाकर उनके आंसू पोंछ के बोली होंगी. बेटा तुम अभी चुप रहो, हम सब ठीक कर देंगे.'

Advertisement

ऐश्वर्या ने कहा, सारी चीज तीन महीने में दिख जाएगी, ये फिर वापस ले आएंगे. उन्होंने कहा कि लालू परिवार भी मान रहा है कि तेज प्रताप का रिलेशन था.

गौरतलब है कि ऐश्वर्या ने सोमवार को मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'ये सब लोग मिले हुए हैं. ये इलेक्शन की वजह से हुआ है. पूरी फैमिली ड्रामा कर रही है. हमको मीडिया से पता चला है. उनसे पूछिए मेरी जिंदगी बर्बाद करने की क्या जरूरत थी. मेरा क्या होगा उनसे पूछिए. पूरा परिवार ड्रामा कर रहा है.'

'ये सब चुनाव की वजह से हो रहा है'
मीडिया से बातचीत में ऐश्वर्या ने कहा, 'ये लोग सब मिले हुए हैं. कल रात में भी मिले होंगे. बोला होगा कि सब शांत हो जाएगा. ये सब चुनाव की वजह से हो रहा है. हमको सारी जानकारी मीडिया से मिलती है.' उन्होंने कहा, 'हमको कुछ पता ही नहीं है, नहीं तो हम पहले ही मिलते. उनसे पूछिए जब हमको मारा गया तब उनका सामाजिक न्याय कहां गया. उनसे पूछिए मेरा क्या होगा?'

लालू ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला
तेज प्रताप यादव ने अपनी गर्लफ्रेंड की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर किया था. इसके बाद, लालू प्रसाद यादव ने कड़ा रुख अपनाते हुए उन्हें न केवल पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया, बल्कि परिवार से भी बेदखल कर दिया. लालू यादव ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो लोग अब भी तेज प्रताप से संबंध रखना चाहते हैं, वे अपने विवेक से निर्णय लें. इस फैसले का समर्थन तेज प्रताप के छोटे भाई तेजस्वी यादव ने भी किया है. मीडिया से बातचीत में तेजस्वी ने कहा, 'जहां तक मेरी बात है, मुझे इस तरह की चीजें न तो पसंद हैं और न ही मैं इन्हें बर्दाश्त करता हूं. मैं अपने काम में व्यस्त हूं. मेरे बड़े भाई बालिग हैं और अपने निजी फैसले लेने के लिए स्वतंत्र हैं.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement