मोरिस गैराजेज (MG Motors) ने भारतीय बाजार में अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Comet को लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है. आज कंपनी ने इस आने वाली किफायती इलेक्ट्रिक वाहन (EV) के इंटीरियर की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस टीजर के साथ ही नई Comet के लॉन्च को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं. कंपनी का कहना है कि, आने वाली ये इलेक्ट्रिक कार ख़ास तौर पर शहरी क्षेत्र को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है और ये अत्याधुनिक तकनीक से लैस होगी.
MG Comet इलेक्ट्रिक कार के इस टीज़र में कार का स्टीयरिंग व्हील दिखाया गया है, जो कि माउंटेड कंट्रोल्स से लैस है. महज 13 सेकेंड के इस टीजर वीडियो में ये दिखाने की कोशिश की गई है कि, आने वाली इलेक्ट्रिक कार नई टेक्नोलॉजी को सपोर्ट करने वाली होगी. इसमें कनेक्टिविटी टेक के साथ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया जाएगा. इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रमेंट क्लस्टर और 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया जाएगा.
इस टीजर में 'पॉड कंट्रोल्स' को भी दिखाया गया है, इसके अलावा होरिजॉन्टल एयर कंडिशन वेंट्स भी सेंट्रल कंसोल में देखे जा सकते हैं. संभव है कि कंपनी इसके केबिन को प्रीमियम मैटेलिक एक्सेंट दिया जा सकता है. इसके अलावा इस कार का स्टीयरिंग व्हील, ट्चस्क्रीन और सेंट्रल कंसोल इत्यादि काफी हद तक ग्लोबल मार्केट में उपलब्ध वुलिंग एयर ईवी जैसा प्रतीत हो रहा है. बता दें कि, MG की ये आने वाली इलेक्ट्रिक कार Wuling Air EV पर बेस्ड है.
कलर और फीचर्स:
रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इस कार को कुल पांच रंगों में पेश करेगी, जिसमें व्हाइट, ब्लू, येलो, पिंक और ग्रीन शामिल हैं. हालांकि अभी कंपनी ने इसके फीचर्स और तकनीकी डिटेल्स के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. लेकिन ये कंपनी के मौजूदा इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो में एंट्री लेवल कार होगी तो संभव है कि इसकी ड्राइविंग रेंज Zs EV के मुकाबले कम हो.
लुक और डिज़ाइन की बात करें तो देखने में ये एक हैचबैक कार जैसी है, लेकिन इसका बॉक्सी लुक इसे अन्य किसी भी हैचबैक से बिल्कुल अलग बनाता है. इसकी लंबाई महज 2.9 मीटर है और इसमें 3 दरवाजे दिए गए हैं. यानी कि दो साइट गेट और एक पीछे ही तरफ टेलगेट. कार के भीतर चार सीट्स दिए गए हैं और कंपनी का दावा है कि ये कार केबिन मे आपको बेहतर स्पेस प्रदान करती है. इस कार में 2,010mm का व्हीलबेस मिलता है, जो केबिन को स्पेसियश बनाने में मदद करता है.
नाम के पीछे छिपा है राज:
MG Comet EV के नाम को लेकर एमजी का कहना है कि, आने वाली इस इलेक्ट्रिक कार का नाम साल 1934 की मशहूर ब्रिटिश हवाई जहाज से प्रेरित है, जिसने इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया मैकरॉबर्टसन एयर रेस में हिस्सा लिया था. बता दें कि, यह मोरिस गैराजेज की परंपरा रही है कि वो अपने चुनिंदा वाहनों के नाम को द्वितीय विश्व युद्ध के हवाई जहाजों से प्रेरित होकर रखता रहा है, जैसे हेक्टर और ग्लॉस्टर इत्यादि.
ड्राइविंग रेंज:
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस कार में 20-25kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे सकती है, संभव है कि ये बैटरी स्थानीय तौर पर टाटा ऑटोकॉप से ही सोर्स किया जाए. जैसा कि बताया जा रहा है कि, ये कार सिंगल चार्ज में 200 से 300 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज दे सकती है. इसमें कंपनी सिंगल फ्रंट एक्सल मोटर देगी जो कि 68hp की पावर जेनरेट कर सकता है.
aajtak.in