Advertisement

ऑटो

MG Comet EV: 519 रुपये में महीने भर दौड़ेगी गाड़ी! तस्वीरों में देखिए कैसी है ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार

अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 26 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 2:06 PM IST
  • 1/17

MG Motors ने आखिरकार लंबे इंतजार के बाद आज इंडियन मार्केट में अपनी दूसरी इलेक्ट्रिक कार के तौर पर MG Comet EV को लॉन्च कर दिया है. एडवांस फीचर्स, आधुनिक तकनीक और बेहतर ड्राइविंग रेंज के साथ आने वाली इस कार को Tata Tiago EV का सबसे निकट्तम प्रतिद्वंदी माना जा रहा है.

  • 2/17

आकर्षक लुक, बॉक्सी डिजाइन वाली इस मिनी इलेक्ट्रिक कार की शुरुआती कीमत 7.98 लाख रुपये तय की गई है. कंपनी ने इस कार को इंडियन मार्केट की अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार कही जाने वाली Tata Tiago EV से भी कम दाम में लॉन्च किया है, जिसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से शुरू होती है. 

  • 3/17

MG Comet EV का लुक और डिज़ाइन काफी आकर्षक है, कंपनी ने इसे यगस्टर्स को ध्यान में रखकर तैयार किया है. ये कार इंडोनेशियाई बाजार में बेची जाने वाली Wuling Air EV का ही रीबैज़्ड वर्जन है.

Advertisement
  • 4/17

कंपनी इस कार की बुकिंग आगामी 15 मई से शुरू करेगी, जिसे कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक किया जा सकेगा. कार की टेस्ट ड्राइव कल यानी कि 25 अप्रैल से शुरू होगी.

  • 5/17

Comet EV के इंटीरियर की बात करें तो इसमें 10.25 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है. स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल बटन्स दिए गए हैं, जिसका डिज़ाइन iPad से प्रेरित है.

  • 6/17

MG Comet EV के इंटीरियर को कंपनी ने काफी क्लीन और शोवर रखा है. यहां पर आप कार का स्टीयरिंग व्हील और सेंटर में दिए जाने वाले रेडियो नॉब को देख सकते हैं,जिससे आप कार की ड्राइविंग मोड्स को चेंज करेंगे. 

Advertisement
  • 7/17

की-लेस एंट्री, इलेक्ट्रिकली एड्जेस्टेबल आउट साइड रियर व्यू मिरर, टिल्ट एड्जेस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, 50:50 रेशियो में फोल्ड होने वाले रियर सीट्स इत्यादि इसके इंटीरियर को बेहतर बनाते हैं. केबिन को कंपनी ने स्पेस ग्रे थीम से सजाया है.

  • 8/17

MG Comet EV की साइज:

  • लंबाई: 2,974 मिमी
  • चौड़ाई: 1,505 मिमी
  • उंचाई: 1,631 मिमी
  • व्हीलबेस: 2010 मिमी

  • 9/17

पिछली सीट के बैक साइड में आपको थोड़ी सी जगह मिलती है, जहां पर आप छोटा बैग, चार्जर इत्यादि रख सकते हैं. इस कार से बेहतर बूट स्पेस की उम्मीद न करें. 

Advertisement
  • 10/17

इस कार में 17.3kWh की क्षमता का बैटरी पैक दे रही है और इसका इलेक्ट्रिक मोटर 41bhp की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है. कंपनी का दावा है कि ये कार सिंगल चार्ज में 230 किलोमीटर तक का सफर कर सकेगी. 

  • 11/17

इस मिनी इलेक्ट्रिक कार में कंपनी ने जगह-जगह पर स्टोरेज स्पेस दिया है. हालांकि इसमें अन्य कारों के तर्ज पर ग्लोव बॉक्स नहीं मिलता है, लेकिन दरवाजों, डैशबोर्ड इत्यादि पर आपको स्टोरेज स्पेस जरूर मिलता है. 

  • 12/17

MG Comet EV में पीछे की सीट पर बैठने के लिए आपको आगे की सीट को फोल्ड करना होगा, जिसके बाद आप पीछे की केबिन में बैठ सकते हैं. औसत हाइट वाले यात्रियों को पर्याप्त स्पेस मिलता है.

  • 13/17

MG Comet EV के साथ कंपनी एक पोर्टेबल चार्जर भी दे रही है. कंपनी का कहना है कि, 3.3kW के चार्जर से इसकी बैटरी को चार्ज होने में तकरीबन 7 घंटे का समय लगता है जबकि महज 5 घंटे में इसकी बैटरी तकरीबन 80% तक चार्ज हो जाती है. इसे आप सामान्य घरेलू 16 एम्पीयर के सॉकेट से कनेक्ट कर चार्ज कर सकते हैं. 

  • 14/17

सेफ्टी के तौर पर इस इलेक्ट्रिक कार में डुअल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, स्पीड अलर्ट सिस्टम, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक फंक्शन और इम्पैक्ट सेंसिंग ऑटो डोर-अनलॉक फंक्शंस दिए जा रहे हैं.

  • 15/17

इस कार में 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, वायरलेस एंड्रॉयड और एप्पल कार प्ले, फ्लोटिंग ट्वीन डिस्प्ले, 100 से ज्यादा वॉयस कमांड और डिजिटल की (Key) जैसे फीचर्स मिलते हैं. इसके वॉयस कमांड को एक्टिवेट करने के लिए आपको महज 'Hello MG' कहने की जरूरत है. 

  • 16/17

कंपनी इस कार के साथ ये स्मार्ट की (चाबी) दे रही है, इसके अलावा इस कार को डिजिटल Key के माध्यम से भी ऑपरेट किया जा सकता है. डिजिटल चाबी का फायदा ये है कि आपको फिजिकल चाबी की जरूरत नहीं होगी. इतना ही नहीं आप इस डिजिटल चाबी को अपने दोस्तों से शेयर भी कर सकते हैं. 

  • 17/17

कंपनी का दावा है कि, इसे पूरे महीने चार्ज करने के लिए महज 519 रुपये तक ही खर्च करने होंगे, जो कि एक पिज्ज़ा की कीमत के बराबर है. यहां यह ध्यान देना जरूरी है कि, ये कॉस्ट 1,000 किलोमीटर के रन को ध्यान में रखकर कैलकुलेट किया गया है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement