Advertisement

ऑटो न्यूज़

AI असिस्टेंस... बेस मॉडल में सनरूफ और 8 गियर! तस्वीरों में देखें Skoda Kushaq के यूनिक फीचर्स

अश्विन सत्यदेव
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST
  • 1/10

स्कोडा ने भारत में नई कुशाक फेसलिफ्ट से पर्दा उठा दिया है और यह अपडेट सिर्फ नाम का नहीं है. कंपनी ने डिजाइन, फीचर्स और मैकेनिकल पैकेजिंग में ऐसे बदलाव किए हैं जो इस मिड साइज SUV को पहले से ज्यादा प्रीमियम और भरोसेमंद बनाते हैं. पहली नजर में ही साफ हो जाता है कि स्कोडा ने स्टाइल और क्वालिटी के बीच बेहतर बैलेंस बनाए रखा है. तो आइये तस्वीरों में देखें कैसी है नई Skoda Kushaq. (Photo: ITG)
 

  • 2/10

डिजाइन में बड़ा बदलाव

नई कुशाक फेसलिफ्ट में फ्रंट और रियर दोनों तरफ नए हेडलैंप और टेललैंप दिए गए हैं. कनेक्टेड LED लाइट बैंड इसे मॉडर्न लुक देते हैं और डिजाइन कहीं से भी ओवरडन नहीं लगता. नए बंपर, नए फॉग लैंप और नए अलॉय व्हील्स SUV के रोड प्रजेंस को और मजबूत बनाते हैं. लुक और डिज़ाइन के मामले में स्कोडा ने शानदार काम किया है. (Photo: ITG)
 

  • 3/10

लग्जरी केबिन

स्कोडा कुशाक के केबिन की बात करें तो अब इसमें पैनोरमिक सनरूफ, नया TFT ड्राइवर डिस्प्ले और नई सीट अपहोल्स्ट्री मिलती है. खास बात यह है कि पीछे बैठने वालों के लिए सीट मसाजर भी जोड़ा गया है. इसके साथ ही Gemini बेस्ड नया AI असिस्टेंट दिया गया है, जो कार को ज्यादा स्मार्ट बनाता है. ख़ास बात ये है कि, ये AI असिस्टेंस भी वेरिएंट में मिलेगा. (Photo: ITG)
 

Advertisement
  • 4/10

टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट 

स्कोडा कुशाक के इंटीरियर में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 10 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम इसे टेक-सेवी बनाते हैं. इसके बेस यानी क्लासिक प्लस वेरिएंट में 17.7 सेमी और बाकी सभी वेरिएंट में 25.6 सेमी का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट मिलेगा. इसके अलावा डिजिटल कॉकपिट, फ्रंट पार्किंग सेंसर, LED पैकेज और सिक्वेंशनल रियर टर्न इंडिकेटर्स और क्लाइमेट्रॉनिक ऑटोमेटिक AC सभी वेरिएंट में दिए जा रहे हैं. (Photo: ITG)

  • 5/10

बेस वेरिएंट में सनरूफ

स्कोडा ने सनरूफ के शौकीनों के लिए एक अच्छी बात ये की है कि, इसके बेस वेरिएंट में सनरूफ जैसे फीचर को शामिल कर दिया गया है. जो कि इस सेग्मेंट की दूसरी एसयूवी में देखने को नहीं मिलता है. इस एक फीचर के लिए भी लोगों को मोटी रकम खर्च करनी पड़ती है. लेकिन स्कोडा कुशाक के साथ ऐसा बिल्कुल नहीं होगा. स्कोडा कुशाक के क्लासिक प्लस, सिग्नेचर और स्पोर्टलाइन में ये फीचर मिलेगा. वहीं मिड और हायर वेरिएंट प्रेस्टीज और मांटी कॉर्लो में पैनारोमिक सनरूफ दिया जा रहा है. (Photo: ITG)

  • 6/10

इंजन में बड़ा बदलाव

मैकेनिकल तौर पर स्कोडा कुशाक में सबसे बड़ा बदलाव 1.0 लीटर TSI इंजन के साथ 8 स्पीड AISIN ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का आना है. 104 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसके अलावा कंपनी 1.5 लीटर का ज्यादा दमदार 4 सिलेंडर टीएसआई इंजन का विकल्प भी दे रही है, जो 147 बीएचपी की पावर और 250 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करता है. एक और बात अब चारों पहियों में डिस्क ब्रेक मिलते हैं, जो ब्रेकिंग परफॉर्मेंस को और बेहतर बनाते हैं. (Photo: ITG)

Advertisement
  • 7/10

ट्रांसमिशन ऑप्शन

1.0 TSI इंजन के साथ अब 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा. वहीं 1.5 TSI वेरिएंट सिर्फ 7 स्पीड DSG ऑटोमैटिक के साथ आएगा और इसमें मैनुअल का ऑप्शन नहीं दिया गया है. (Photo: ITG)

  • 8/10

सेफ्टी पर पूरा फोकस

हालांकि इस एसयूवी में एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) या 360 डिग्री कैमरा नहीं दिया गया है, जो आजकल काफी ट्रेंड में है. लेकिन इसमें कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं, जो आपकी सुरक्षा देने के लिए पर्याप्त हैं. इसके सभी वेरिएंट्स में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ESC), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल-होल्ड असिस्ट, आईएसओफिक्स माउंट और ऑटो-डिमिंग इन साइड रियर व्यू मिरर (IRVM) जैसे फीचर्स मिलते हैं. यह एसयूवी पहले की तरह 5-स्टार ग्लोबल एनकैप रेटिंग के साथ आती है. (Photo: ITG)
 

  • 9/10

वारंटी प्लान

स्कोडा नई कुशाक के साथ 4 साल या 80,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी दे रही है, जिसे एक्सटेंडेड वारंटी प्लान के साथ बढ़ाकर 6 साल तक किया जा सकता है. हालांकि एक्सटेंडेड वारंटी के लिए ग्राहकों को अलग से रकम चुकानी होगी. (Photo: ITG)
 

Advertisement
  • 10/10

बुकिंग और डिलीवरी

फिलहाल कंपनी ने नई स्कोडा कुशाक के कीमतों का ऐलान नहीं किया है. लेकिन कंपनी ने इसकी बुकिंग्स शुरू कर दी है और डिलीवरी मार्च 2026 से शुरू होने की उम्मीद है. स्कोडा ने कुशाक फेसलिफ्ट को मोंटे कार्लो वेरिएंट में भी लॉन्च किया है. इसमें खास बैजिंग, रेड स्ट्राइप वाली ग्रिल, ब्लैक-आउट एलिमेंट्स और ड्यूल-टोन पेंट दिया गया है. कुल मिलाकर नई स्कोडा कुशाक फेसलिफ्ट स्टाइल, फीचर्स और सेफ्टी का दमदार पैकेज बनकर सामने आई है. (Photo: ITG)
 

Advertisement
Advertisement