Microlino Car: खा गए धोखा, ये कार नहीं है... सिंगल चार्ज में चलती है 230 किलोमीटर

इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अभी यह फुल-स्टेज प्रोडक्शन में भी नहीं है, लेकिन इसे 30 हजार से ज्यादा एडवांस बुकिंग मिल चुकी है. कंपनी से इस गाड़ी में एक ही दरवाजा दिया है, जो बीएमडब्ल्यू (BMW) की Isetta की तरह आगे की ओर है.

Advertisement
अनोखी है ये इलेक्ट्रिक व्हीकल (Photo: Microlino) अनोखी है ये इलेक्ट्रिक व्हीकल (Photo: Microlino)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2022,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST
  • स्विट्जरलैंड की कंपनी का अनोखा डिजाइन
  • कार और बाइक के डिजाइन का मिक्स

स्विट्जरलैंड (Switzerland) की इलेक्ट्रिक कार कंपनी (Electric Car Company) माइक्रो मोबिलिटी सिस्टम्स (Micro Mobility Systems) ने एक ऐसी इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) तैयार की है, जिसे देख हर कोई हैरान रह जा रहा है. टाटा नैनो (Tata Nano) से भी छोटे साइज की यह इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) दिखने में तो कार लगती है, लेकिन यह कार नहीं है. कंपनी ने मोटरबाइक (Motorbike)और कार के डिजाइन को मिक्स कर यह अनोखी गाड़ी तैयार की है. यह कार लुक से लेकर अपने फीचर्स तक से लोगों को अपनी ओर खींच रही है.

Advertisement

इस कार की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगा सकते हैं कि अभी यह फुल-स्टेज प्रोडक्शन में भी नहीं है, लेकिन इसे 30 हजार से ज्यादा एडवांस बुकिंग मिल चुकी है. कंपनी से इस गाड़ी में एक ही दरवाजा दिया है, जो बीएमडब्ल्यू (BMW) की Isetta की तरह आगे की ओर है. इसे बेहद दिलचस्प तरीके से बाइक और कार के बीच की गाड़ी बनाया गया है. यह पारंपरिक कारं की तुलना में कम जगह घेरती है, लेकिन इसके बाद भी कार के कई फीचर्स से लैस है.

टाटा नैनो से छोटी है ये EV

कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक व्हीकल में एक साथ दो लोग बैठकर यात्रा कर सकते हैं. इसमें 230 लीटर ट्रंक स्पेस है. यह वास्तव में एक कॉम्पैक्ट चार-पहिया इलेक्ट्रिक व्हीकल है. इसका वजन महज 535 किलोग्राम है. इसे एक बार चार्ज करने के बाद 235 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. हालांकि बेस मॉडल की रेंज 115 किलोमीटर के आस-पास है. कंपनी का कहना है कि यह छोटी कार 90 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है.

Advertisement

कंपनी का कहना है कि इस कार को सिटी राइड के हिसाब से तैयार किया है. इस तरह इस कार को बिना दोबारा चार्ज किए आराम से सप्ताह भर चलाया जा सकता है. इसे यूरोप में क्लास एल7e व्हीकल कैटेगरी में रखा गया है. इसका मतलब हुआ कि तकनीकी तौर पर यह क्वैड्रीसाइकिल है, लेकिन इसे कॉम्पैक्ट कार की तरह डिजाइन किया गया है. कंपनी ने बताया कि इसके 90 फीसदी कल-पुर्जे यूरोप में ही बने हैं.

कंपनी ने स्विट्जरलैंड के ग्राहकों के लिए इसकी शुरुआती कीमत 15,340 डॉलर यानी करीब 12 लाख रुपये रखी है. यूरोप में इसकी शुरुआती कीमत 13,400 डॉलर लिस्ट की गई है. कंपनी ने कहा कि वह स्विट्जरलैंड के ग्राहकों को इस गर्मियों में डिलीवरी शुरू कर देगी. इसके बाद यूरोप के अन्य हिस्सों में इस छोटी कार की डिलीवरी शुरू की जाएगी. कंपनी इसे इटली के Turin स्थित प्लांट में बना रही है. कंपनी अपने प्लांट की क्षमता 1,500 व्हीकल सालाना से बढ़ाकर करीब 10 हजार करने की तैयारी में है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement