Maruti Suzuki Sale: नवंबर में भी झटका, बिक्री में 9 फीसदी की गिरावट

Maruti Suzuki November Sale: नवंबर महीने में मारुति सुजुकी की बिक्री अक्टूबर की तुलना में कुछ बढ़ी है, लेकिन साल भर पहले की तुलना में नौ फीसदी से भी अधिक नीचे है. इस दौरान निर्यात सबसे बेहतर रहा है.

Advertisement
नवंबर में मामूली बढ़ी बिक्री (फाइल फोटो) नवंबर में मामूली बढ़ी बिक्री (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 7:50 PM IST
  • अक्टूबर की तुलना में नवंबर में बढ़ी बिक्री
  • नवंबर में निर्यात सबसे बढ़िया

मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) की बिक्री में नवंबर महीने में मामूली सुधार देखा गया. यह आंकड़ा 0.61 फीसदी बढ़कर 1,39,184 वाहनों पर पहुंच गया, जो एक महीने पहले यानी अक्टूबर में 1,38,335 पर था.

अक्टूबर की तुलना में सुधरी बिक्री

नवंबर महीने की बिक्री को देखें तो मासिक आधार (MoM) पर भले ही मामूली सुधार हुआ हो, लेकिन सालाना आधार (YoY) पर 9.16 फीसदी की गिरावट आई है. नवंबर की बिक्री में 1,13,017 वाहनों की घरेलू बिक्री (Domestic Sale), अन्य ओईएम (OEM) को 4,774 वाहनों की बिक्री और 21,393 वाहनों का निर्यात (Vehicle Export) शामिल है.

Advertisement

नवंबर में निर्यात सबसे बेहतर

मारुति सुजुकी की घरेलू बिक्री साल भर पहले की तुलना में 18.67 फीसदी कम रही है. इसी तरह अन्य ओईएम का की गई बिक्री सालाना आधार पर 9.29 फीसदी गिरी है. इस दौरान निर्यात का आंकड़ा इस साल के किसी भी महीने की तुलना में सबसे बेहतर रहा है और सालाना आधार पर यह 137.59 फीसदी बढ़ा है.

इस कारण से खराब हुआ कंपनी का परफॉर्मेंस

कंपनी ने बयान में कहा कि नवंबर महीने के दौरान इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट (Electronic Component) की कमी से वाहनों के उत्पादन पर असर पड़ा है. चिप शॉर्टेज (Chip Shortage) का असर मुख्य तौर पर घरेलू बाजार में बिकने वाले वाहनों के उत्पादन पर हुआ है. कंपनी ने इस कमी के असर को कम-से-कम करने के लिए हरसंभव उपाय किया है. कंपनी को इस कमी के चलते दिसंबर में भी हरियाणा और गुजरात के प्लांट पर खराब असर पड़ने की आशंका है.

Advertisement

कंपनी ने ईको के दाम को इतना बढ़ाया

मारुति सुजुकी ने इसके साथ ही ईको (EECO) कार मॉडल के सभी नॉन-कार्गो वैरिएंट (Non-Cargo Variant) के दाम आठ-आठ हजार रुपये बढ़ाने की भी घोषणा की है. कंपनी ने कहा कि नए दाम 30 नवंबर से प्रभावी हो गए हैं. यह फैसला ईको में एक एक्स्ट्रा एयरबैग (Extra Airbag) जोड़े जाने के कारण है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement