Honda SP160: किफायती दाम... पावरफुल इंजन! Pulsar और Apache को टक्कर देने आ गई होंडा की नई बाइक

Honda SP160 मूल रूप से पिछले SP125 का ही बड़ा रूप है, जिसे ज्यादा हैवी इंजन के साथ पेश किया गया है. इस बाइक में कंपनी के मौजूदा मॉडलों से मिलीजुली कई समानताएं देखने को मिलती है. बाजार में ये बाइक मुख्य रूप से Bajaj Pulsar और TVS Apache को टक्कर देगी.

Advertisement
Honda SP160 Honda SP160

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 1:48 PM IST

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर्स इंडिया (HMSI) ने भारत में आज अपनी नई Honda SP160 मोटरसाइकिल को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च कर दिया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन से लैस  इस बाइक को कुल दो वेरिएंट में पेश किया गया है- सिंगल और ट्विन डिस्क वेरिएंट. इसके सिंगल डिस्क ब्रेक वेरिएंट की कीमत 1.17 लाख रुपये और ट्विन डिस्क वेरिएंट की कीमत 1.22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. कंपनी इसकी डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू करेगी. 

Advertisement

Honda SP 160 में क्या है ख़ास:

SP 160 मूल रूप से पिछले SP125 का ही बड़ा रूप है, जिसे ज्यादा हैवी इंजन के साथ पेश किया गया है. इन दोनों बाइक्स का लुक और डिज़ाइन काफी हद तक एक समान ही है. इसमें एक समान बॉडी पैनल, वी-आकार की LED हेडलाइट, थोड़ा चौड़ा टैंक कफन, उभरे हुए टेल सेक्शन के साथ सिंगल-पीस सीट, सिंगल ग्रैब रेल, क्रोम के साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट मफलर जैसी कई समानता हैं. कुल मिलाकर नई Honda SP 160 कंपनी के कई मॉडलों का मिलाजुला रूप है. 

पावर और परफॉर्मेंस:  

इस मोटरसाइकिल में कंपनी ने यूनिकॉर्न 160 और एक्सब्लेड से लिया गया, 162.7cc की क्षमता का एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन इस्तेमाल किया है जो 7,500 आरपीएम पर 13.46 बीएचपी की पावर और 14.58 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन को यूनिकॉर्न की तुलना में कुछ इस तरह से ट्यून किया गया है कि, ये अतिरिक्त हॉर्सपावर और 0.5 एनएम डेवलप करता है. ये इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. 

Advertisement

जहां तक हार्डवेयर की बात है तो ये डायमंड-टाइप फ्रेम पर बेस्ड है. इसके फ्रंट में पारंपरिक टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ एक मोनो-शॉक सस्पेंशन के साथ आता है. इसके फ्रंट में 276 मिमी फ्रंट डिस्क और सिंगल-चैनल एबीएस के साथ 220 मिमी रियर डिस्क ब्रेक दिया गया है. कंपनी ने बाइक में 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए हैं जो कि 80/100 साइज के फ्रंट और 130/70 साइज के रियर MRF नाइलोग्रिप टायर पर दौड़ता है. इसमें 177 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. 

मिलते हैं ये फीचर्स: 

बतौर कम्यूटर Honda SP 160 में कंपनी ने बेसिक फीचर्स को शामिल किया है. इसमें फुली-डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ इंजन स्टार्ट/स्टॉप स्विच और एक हजार्ड स्विच मिलता है. इंस्ट्रमेंट पैनल में आपको स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, फ्यूल-गेज और गियर पोजिशन इंडिकेटर्स मिलते हैं. होंडा नई एसपी 160 को कुल 6 रंग विकल्प के साथ पेश कर रही है, जिसमें मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल इग्नाइट ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे कलर शामिल हैं. 

इनसे है मुकाबला: 

बाजार में ये बाइक मुख्य रूप से Bajaj Pulsar N160 और TVS Apache RTR 160 जैस मॉडलों को टक्कर देगी. जिनकी कीमत क्रमश: 1.31 लाख रुपये और 1.19 लाख रुपये से शुरू होती है. यदि देखा जाए तो ये होंडा यूनिकॉर्न का ही एक स्पोर्टी वर्जन है, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि, सेग्मेंट में इस बाइक की परफॉर्मेंस क्या होती है. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement