Hero देने जा रहा बड़ा झटका! इस तारीख से महंगे हो जाएंगे बाइक्स-स्कूटर, इतनी बढ़ेगी कीमत

इस वित्तीय वर्ष में ऐसा चौथी बार होगा जब Hero MotoCorp अपने मोटरसाइकिल और स्कूटरों की कीमत में इजाफा कर रहा है. इसके पूर्व अप्रैल, जुलाई और सितंबर महीने में क्रमश: 2,000 रुपये, 3,000 रुपये और 1,000 रुपये तक का इजाफा किया गया था.

Advertisement
Hero MotoCorp Hero MotoCorp

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

नवंबर महीना खत्म होते-होते बाइक और स्कूटर खरीदारों के लिए एक बुरी ख़बर देकर जा रहा है. देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अपने वाहनों की कीमत में इजाफा करने जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार कंपनी आगामी 1 दिसंबर से अपने बाइक्स और स्कूटरों के विस्तृत रेंज की कीमतों को अपडेट करेगी, जिससे वाहनों की कीमत में तकरीबन 1,500 रुपये तक का इजाफा होने की उम्मीद है. बता दें कि, ये इस वित्तीय वर्ष में चौथी बार होगा जब हीरो मोटोकॉर्प अपने वाहनों के दाम बढ़ा रहा है. 

Advertisement

हीरो मोटोकॉर्प ने मीडिया को दिए अपने विज्ञप्ति में कहा है कि, बाइक्स और स्कूटर की कीमत में तकरीबन 1,500 रुपये तक का इजाफा किया जाएगा, और नई कीमतें आगामी 1 दिसंबर 2022 से लागू होंगी. ये इजाफा वाहनों के एक्स-शोरूम प्राइस में देखने को मिलेगा. हालांकि इस बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की गई है कि, किस बाइक और स्कूटर की कीमत में कितना इजाफा होगा, लेकिन ये अलग-अलग मॉडलों के लिए भिन्न होगा. 

हीरो मोटोकॉर्प के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) निरंजन गुप्ता ने कहा, "हमारी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की कीमतों में बढ़ोतरी मुद्रास्फीति और लागत मुल्य बढ़ने के कारण की जा रही है, हालांकि इसका प्रभाव ग्राहकों पर कम से कम पड़े इसके लिए हम फाइनेंस की सुविधा प्रदान करना जारी रखेंगे." उन्होंने कहा कि, "आने वाली तिमाहियों में हम वाहनों के डिमांड में वृद्धि की उम्मीद करते हैं."

Advertisement

चौथी बार बढ़ रही है वाहनों की कीमत: 

इस वित्तीय वर्ष में ऐसा चौथी बार होगा जब हीरो मोटोकॉर्प अपने वाहनों की कीमत में इजाफा कर रहा है. इससे पूर्व कंपनी बीते सितंबर महीने में 1,000 रुपये जुलाई महीने में 3,000 रुपये और अप्रैल महीने में 2,000 रुपये तक का इजाफा कर चुकी है. इस बार वाहनों की कीमत में 1,500 रुपये तक का इजाफा देखने को मिलेगा. कुल मिलाकर इस वित्तीय वर्ष में किसी भी बाइक के मॉडल में सबसे ज्यादा तकरीबन 7,500 रुपये तक का इजाफा देखा जाएगा.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement