BYD Atto 3 Electric SUV: बिल्ड योर ड्रीम (BYD) ने आज भारतीय बाजार में अपने नए इलेक्ट्रिक एसयूवी BYD Atto 3 को लॉन्च किया है. आकर्षक लुक और दमदार इलेक्ट्रिक मोटर से सजी इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 33.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. चीन की वाहन निर्माता कंपनी BYD लंबे समय से इस एसयूवी को यहां के बाजार में उतारने की तैयारी कर रही थी, और कंपनी का दावा है कि जब से इस एसयूवी की बुकिंग को शुरू किया गया था तब से अब तक 1,500 यूनिट्स की बुकिंग भी दर्ज की जा चुकी है.
बता दें कि, कंपनी ने बीते 11 अक्टूबर को इस इलेक्ट्रिक एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग शुरू की थी. ये फाइव-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी कुल 4 रंगों में उपलब्ध है, जिसमें बोल्डर ग्रे, पार्कर रेड, स्की व्हाइट और सर्फ ब्लू शामिल हैं. BYD की तरफ से भारतीय बाजार में ये दूसरी प्राइवेट व्हीकल है, इससे पहले कंपनी E6 इलेक्ट्रिक एमपीवी की बिक्री करती है, जिसकी कीमत 29.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
कैसी है नई BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी:
नई Atto 3 कंपनी के ब्लेड बैटरी टेक्नोलॉजी और ई-प्लेटफॉर्म 3.0 पर बेस्ड है. इसमें 60.48 kWh की क्षमता का बैटरी पैक दिया गया है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये एसयूवी महज 7.3 सेकेंड में ही 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है. इसके अलावा एक बार फुल चार्ज होने के बाद ये एसयूवी 521 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है, जो कि ARAI सर्टिफाइड रेंज है. कंपनी का कहना है कि, फास्ट DC चार्जर से इसकी बैटरी महज 50 मिनट में ही 80 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है.
मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स:
ये एसयूवी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी जैसे लेवल-2 ADAS से भी लैस है, जिसे आमतौर पर BYD Dipilot के नाम से भी जाना जाता है. फीचर्स के तौर पर इस एसयूवी में 7 एयरबैग, पैनोरमिक सनरूफ, 12.8 इंच ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, एडॉप्टिव रोटेटिंग फंक्शन, 360-डिग्री होलोग्रॉफिक ट्रांसपैरेंट इमैजिंग सिस्टम, व्हीकल टू लोड (VLOT) मोबाइल पावर स्टेशन, वायरलेस चार्जिंग, वन-ट्च इलेक्ट्रिक टेलगेट, 8 स्पीकर और वॉयस कंट्रोल जैसी सुविधाएं मिलती हैं.
BYD ने इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को स्टायलिश प्राफोइलिंग देने की पूरी कोशिश की है, जो कि इसे थोड़ा फ़्यूचरिस्टिक अपील देती है. इसके एक्सटीरियर में कंपनी ने आगे-पीछे दोनों तरफ LED लाइट्स दिए हैं. इसके अलावा 18-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, सी-पिलर पर सिल्वर फीनिश, रूफ माउंटेड स्पॉयलर, डुअल-टोन बंपर के साथ 'बिल्ड योर ड्रीम' लैटर भी लिखा हुआ है.
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी के इंटीरियर को यूनिक डिज़ाइन दी गई है, कार के भीतर डोर माउंटेड सर्कूलर स्पीकर, स्टायलिश एयर-कॉन वेंट्स और 12.8 इंच का रोटेटिंग सेंट्रल स्क्रीन, 5.0 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी कलर एम्बीएंट लाइटिंग, पीएम 2.5 एयर फिल्टर, सिंथेटिक लेदर अपहोल्स्ट्री जैसे फीचर्स मिलते हैं. वहीं सेफ़्टी के तौर पर इसमें एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल डिसेंट कंट्रोल मिलता है.
चार्जिंग और वारंटी:
Atto 3 इलेक्ट्रिक एसयूवी के साथ कई चार्जिंग विकल्प मिलते हैं, जैसा कि हमने उपर आपको बताया कि, 80kW DC फास्ट चार्जर से इसकी बैटरी 50 मिनट में 80% तक हो जाती है, वहीं 7kW की क्षमता के AC चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में तकरीबन 10 घंटे का समय लगेगा. कंपनी इसके साथ 7kW का होम चार्जर और 3kW पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स दे रही है. इसमें व्हीकल टू लोड फंक्शन भी मिलता है, जो आपको 3.3kW का पावर आउटपुट देता है, जिसकी मदद से आप इलेक्ट्रिकल अप्लाइंसेस भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये एसयूवी होम चार्जर इंस्टालेशन सर्विस और पोर्टेबल चार्जिंग बॉक्स के साथ आती है. कंपनी इसके साथ 3 साल का फ्री 4G डाटा सब्सक्रिप्शन, 6 साल के लिए रोड साइड एसिस्टेंस, 6 फ्री मेंटनेंस सर्विस दे रही है. इसके अलावा बैटरी के लिए 8 साल या 1.6 लाख किलोमीटर और इलेक्ट्रिक मोटर के लिए 8 साल या 1.5 लाख किलोमीटर (जो भी पहले आए) तक की वारंटी दी जा रही है. कंपनी अगले साल के जनवरी महीने से इसकी डिलीवरी शुरू करेगी.
अश्विन सत्यदेव