बीजेपी ने केजरीवाल को हराकर, दिल्ली में 27 साल बाद सत्ता तो हासिल कर ली. अब पूरी दिल्ली को इंतज़ार है, आखिर कौन बनेगा दिल्ली का सीएम? बीजेपी ने कह दिया कि कि जो उसके 48 विधायक जीतकर कर आएंगे, उन्हीं में से एक सीएम का चेहरा चुना जाएगा. लेकिन उन 48 चेहरे में से भी, 8 दावेदार सीएम की रेस में चल रहे हैं. देखें...