Solar Pumps Subsidy: किसानों को सोलर पंप पर मिलती है सब्सिडी, जानिए इससे जुड़ीं अहम जानकारियां

सोलर पंप का उपयोग कर किसान सिंचाई तो कर ही सकते हैं. इसके अलावा, अपने अन-उपजाऊ जमीन पर सोलर संयंत्र लगा कर हर महीने एक निश्चित आय कमा सकते हैं.  बता दें कि एक मेगावट सौर उर्जा सयंत्र की स्थापना के लिए लगभग  4 से 5 एकड़ भूमि की जरूरत होती हैं.

Advertisement
Subsidy on solar pump Subsidy on solar pump

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST
  • किसान कर सकते हैं बिजली का उत्पादन
  • बिजली बेचकर बढ़ा सकते हैं अपनी आय

Subsidy on Solar Pump: कई बार बिजली की समस्याओं की वजह से किसानों को फसलों की सिंचाई के दौरान अच्छा-खासा नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में किसानों के लिए पीएम कुसुम योजना बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. बता दें कि इस योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार किसानों को सोलर पंपों पर सब्सिडी प्रदान करती है.  

सोलर पंप का उपयोग कर किसान अपने खेतों की सिंचाई कर ही सकते हैं. इसके अलावा अपने अनउपजाऊ जमीन पर सोलर संयंत्र लगा कर हर महीने एक निश्चित आय भी कमा सकते हैं. विशेषज्ञों के अनुसार, एक मेगावट सौर उर्जा सयंत्र की स्थापना के लिए लगभग  4 से 5 एकड़ भूमि की जरूरत होती हैं. इससे एक साल में तकरीबन 15 लाख बिजली यूनिट का उत्पादन किया जा सकता है. बिजली विभाग द्वारा इसे लगभभ 3 रुपये 7 पैसे के टैरिफ पर खरीदा जाता है. ऐसे में किसान सोलर पंप संयंत्र से आसानी से सालाना 45 लाख तक की आय हासिल कर सकता है.

Advertisement

कुसुम योजना के तहत किसान, किसान पंचायत, सहकारी समितियों का समूह सोलर पंप लगाने के लिए आवेदन कर सकता है. इस योजना के तहत सरकार किसानों को 60% की सब्सिडी प्रदान करती है. इसके अलावा लागत का 30% लोन भी सरकार द्वारा दिया जाता है. किसानों को केवल इस प्रोजेक्ट 10 प्रतिशत रुपये खर्च करना पड़ता है.

राज्य सरकारें केंद्र के साथ मिलकर इसे अपने-अपने स्तर पर संचालित करती है. ऐसे में किसान अपने-अपने राज्यों के विद्युत विभाग से संपर्क कर अन्य जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं.

बता दें कि इस योजना के तहत बंजर जमीन पर किसानों को 10,000 मेगावाट विकेंद्रीकृत नवीकरणीय ऊर्जा ऊर्जा संयंत्रों की स्थापना करेंगे, जो बंजर भूमि पर ग्रिड से जुड़े हैं. इस योजना के तहत, किसानों को सौर कृषि पंप स्थापित करने के लिए 17.50 लाख फंड भी दिया जाता है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement