घर की खूबसूरती बढ़ाने के साथ ताजगी भी देते हैं ये 6 बेहतरीन एयर-प्यूरीफाइंग पौधे

स्नेक प्लांट, पीस लिली, रबर प्लान्ट, एरेका पाम, बोस्टन फ़र्न, ऐसे कुछ एयर-प्यूरीफाइंग पौधे हैं जो ना सिर्फ घर की खूबसूरती बढ़ाते हैं, साथ ही ये सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं.

Advertisement
snake plant snake plant

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

  • नई दिल्ली,
  • 03 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 9:46 AM IST

घर को सजाने के लिए पौधे लगाना तो आम बात है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ पौधे ऐसे भी हैं जो न सिर्फ़ आपके घर की सुंदरता बढ़ाते हैं, बल्कि हवा को भी शुद्ध करते हैं? ये हरे पौधे आपके आसपास की हवा से विषैले तत्वों को हटाते हैं, नमी बनाए रखते हैं और वातावरण को ताज़गी से भर देते हैं.

Advertisement

अगर आप अपने घर में हरियाली के साथ-साथ हेल्दी हवा भी चाहते हैं, तो यह छह शानदार पौधे आपके लिए परफेक्ट हैं.

1. स्नेक प्लांट (संसेविया ट्राइफसिआटा) 

स्नेक प्लांट सबसे बेहतरीन वायु-शुद्धिकरण पौधों में से एक है. इसकी सीधी तलवार जैसी हरे, पीले और चांदी के रंगों की पत्तियां खूबसूरत तो लगती ही हैं, साथ ही फॉर्मेल्डिहाइड और बेंजीन जैसे हानिकारक प्रदूषकों को सोखती हैं, जिससे हवा की गुणवत्ता में सुधार होता है. प्राकृतिक रूप से इन पौधों को ज्यादा देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती, इसलिए इन पौधों को आप अपने कमरों में भी रख सकते हैं.

2. पीस लिली- ( (स्पैथिफिलम) 

पीस लिली दिखने में जितनी खूबसूरत है उतनी ही फायदेमंद भी मानी जाती है. इसकी पत्तियां गहरी हरी और चमकदार होती हैं. ये पौधा हवा में घुले अमोनिया, बेंजीन और फॉर्मेल्डिहाइड जैसे विषाक्त पदार्थों को शुद्ध करता है, साथ ही यह घर की नमी को भी बढ़ाने में मदद करता है. पीस लिली हल्की रौशनी में रहने वाला पौधा है. यानी आप इस पौधे को बेडरूम, बाथरूम या घर के छायादार कोनों में रख सकते हैं.

Advertisement

3. रबर प्लान्ट (फ़िकस इलास्टिका)

ये पौधा ट्रेंडी इंटीरियर के लिए खूब मशहूर है. इसकी चौड़ी चमकदार और गहरे हरे या बरगंडी रंग की पत्तियां इसे बेहद खास बनाती हैं. ये पौधा हवा से कार्बन मोनोऑक्साइड और फॉर्मलाडेहाइड जैसे विषाक्त पदार्थों को हटाने के लिए जाना जाता है.

4. एरेका पाम (डिप्सिस ल्यूटेसेंस)

अगर आप अपने घर में किसी ट्रॉपिकल रिसॉर्ट जैसा सुकून और स्टाइल चाहते हैं, तो एरेका पाम आपके लिए एक परफेक्ट चॉइस है. इसके खूबसूरत, धनुषाकार पत्ते न केवल घर की सजावट में हल्कापन और हरियाली लाते हैं बल्कि यह पौधा बेंजीन और फॉर्मलडेहाइड जैसे हानिकारक रसायनों को हटाकर हवा को भी शुद्ध करता है.

एरेका पाम एक नेचुरल ह्यूमिडिफायर की तरह भी काम करता है — यह शुष्क इनडोर हवा में नमी बढ़ाकर घर के वातावरण को और ज्यादा आरामदायक बना देता है.

5. बोस्टन फ़र्न (नेफ्रोलेपिस एक्साल्टाटा)

बॉस्टन फर्न हैंगिंग बास्केट, प्लांट स्टैंड या खिड़की की चौखट पर बेहद आकर्षक लगता है. यह पौधा सिर्फ दिखने में सुंदर ही नहीं, यह हवा को शुद्ध करने में भी कारगर है. यह फॉर्मलाडेहाइड और जाइलीन जैसे हानिकारक तत्वों को सोखकर इनडोर वातावरण को साफ़ और ताज़ा बनाता है. साथ ही यह घर की हवा में नमी भी बढ़ाता है. इस पौधे को आप हल्की रौशनी और नमी वाले वातावरण में रख सकते हैं.

Advertisement

6. पोथोस (एपिप्रेमनम ऑरीयम)

चाहे आप मॉडर्न डेकोर पसंद करते हों या क्लासिक आप पोथोस के पौधे को लगा सकते हैं. पोथोस (Pothos) एक ऐसा बेल पौधा है जो सुंदर होने के साथ -साथ  उपयोगी भी है. इसके दिल के आकार के, बहुरंगी पत्ते किसी भी हैंगिंग प्लांटर, शेल्फ या बुकशेल्फ से लटकते हुए बेहद आकर्षक लगते हैं. यह पौधा फॉर्मलाडेहाइड, बेंजीन और टोल्यून जैसे आम हानिकारक तत्वों को रोकने में मदद करता है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement